महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी नीत गठबंधन की बम्पर जीत, विपक्ष ने चुनाव आयोग और EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि विपक्ष ने चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ साबित की है. 288 नगर परिषद और नगर पंचायत सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें भाजपा 129 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है या आगे चल रही है. इसके साथ ही भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
महायुति गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. शिवसेना शिंदे गुट 51 सीटों पर जीत या बढ़त बनाए हुए है, जबकि एनसीपी अजित पवार गुट ने 33 सीटों पर सफलता हासिल की है. कुल मिलाकर महायुति ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. महाविकास अघाड़ी को केवल 52 सीटों पर ही जीत या बढ़त मिल पाई है.
विपक्ष ने उठाए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल
चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी दलों में निराशा साफ नजर आई. कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने परोक्ष रूप से हार स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल खड़े किए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए एक संक्षिप्त टिप्पणी में राज्य चुनाव निकाय को सत्ताधारी गठबंधन की मदद के लिए जिम्मेदार ठहराया.
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने महायुति की जीत का कारण ईवीएम में कथित छेड़छाड़ बताया. वहीं उनके सहयोगी अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि पैसे और बाहुबल के इस्तेमाल से चुनाव परिणाम प्रभावित हुए.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया जीत का मंत्र
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा और महायुति की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक राजनीति और केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह, जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस पर जताए गए भरोसे का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पूरी तरह सकारात्मक एजेंडे पर प्रचार किया और किसी भी नेता या पार्टी की आलोचना नहीं की. जनता ने विकास की बातों को स्वीकार किया और इसका लाभ चुनाव नतीजों में दिखा.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनावों में नया रिकॉर्ड बनाया है. लगभग 48 प्रतिशत पार्षद भाजपा के चुनाव चिह्न पर जीते हैं और 129 नगर परिषदों में पार्टी के उम्मीदवार अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने इस सफलता का श्रेय मजबूत संगठन और सरकार के विकास कार्यों को दिया. दो चरणों में हुए 286 नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई थी, जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई.
और पढ़ें
- अब कांग्रेस शासित तेलंगाना में SIR की बारी, CEC ज्ञानेश कुमार ने सभी BLO को दिए रिवीजन प्रक्रिया के 'मंत्र'
- 'इससे न तो हिंदुओं का और न ही मुसलमानों का...', बंगाल की बाबरी मस्जिद विवाद पर RSS प्रमुख भागवत ने दी प्रतिक्रिया
- 'जी राम जी विधेयक-2025' बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी, अब ग्रामीणों को मिलेगा 125 दिन रोजगार