'इंडिया' से नाराजगी के बीच सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव... लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मी
Tejashwi Yadav Meet Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गर्म हो चुकी है. इंडिया गठबंधन से सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से आज सीएम आवास जाकर उनसे मुलाकात की है.
Tejashwi Yadav Meet Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गर्म हो चुकी है. इंडिया गठबंधन से सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से आज सीएम आवास जाकर उनसे मुलाकात की है. सीएम आवास पर दोनों के बीच ये मुलाकात आधे घंटे से अधिक चली है. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई है.
सीएम नीतीश की नाराजगी की चर्चा
बीते दिनों यानी 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भले ही चर्चा हुई लेकिन संयोजक और पीएम उम्मीदवार के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं हुई. इसके बाद मीडिया में यह खबर सामने आई कि इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार नाराज हैं.
नाराजगी की खबरों का खंडन
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच लालू प्रसाद यादव ने यह साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कल यानी गुरुवार को कहा था कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है. इसी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा था कि अगले 15 से 20 दिन के भीतर सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा.
19 दिसंबर को बैठक में क्या हुआ
19 दिसंबर को आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में पीएम उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का नाम रखा. ममता बनर्जी के नाम का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बात से नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. हालांकि, जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों का खंडन किया गया है.