कोलकाता हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद भड़के राज्यपाल CV बोस, बोले- 'बंगाल सरकार जिम्मेदार'
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हिंसक भीड़ द्वारा की गई तोड़-फोड़ और स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से भी बात की. उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में फेल हुई है.
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार 15 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बुधवार आधी रात अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ की स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से बात की.
इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने जो देखा, जो सुना, जो मुझे बताया गया और जो रिपोर्ट किया गया. यहां जो घटना हुई, वह चौंकाने वाली, चकनाचूर करने वाली और निंदनीय है. यह बंगाल और भारत और मानवता के लिए शर्म की बात है. यह हमारे आसपास देखी गई सबसे बड़ी गिरावट है. कानून के रखवाले खुद ही साजिशकर्ता बन गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का एक हिस्सा राजनीतिक और अपराधी हो चुका है. इस सड़ांध को खत्म करना होगा. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. पहली जिम्मेदारी सरकार की है. हम सुरक्षा चाहते हैं ताकि जब आप रात में काम पर जाएं तो सुरक्षित रहें...यह खूनखराबे के अलावा और कुछ नहीं है.
मुझे पुलिस से बात करने दीजिए
राज्यपाल से जब छात्रों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ की हरकतों के बारे में पूछा तो बोस ने कहा कि मुझे पुलिस के पास जाकर स्थिति का जायजा लेने दीजिए. मैं आपसे इस पर चर्चा करूंगा और आपकी राय लूंगा और उसके बाद ही हम कार्रवाई करेंगे. इससे पहले गुरुवार को कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया कि 14 अगस्त की देर रात को हुई भीड़ की बर्बरता के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के अपराध स्थल को प्रभावित नहीं किया गया था.
हिंसक लोगों की भीड़
कोलकाता के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र अनुपम रॉय ने गुरुवार को भीड़ पर जानबूझकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था और डॉक्टरों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए जनता से सहयोग मांगा था. पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल परिसर में घुस गया था.
सीबीआई ने पीड़िता के परिजनों के लिए बयान
हिंसक भीड़ ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान सीबीआई ने उत्तर 24 परगना में पीड़िता के घर का दौरा किया और उसके माता- पिता के बयान दर्ज किए हैं.