Bengal BJP News: पश्चिम बंगाल में पुलिस और भाजपाई भिड़े; लाठीचार्ज में सुकांत मजूमदार घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
Sukant Majumdar injured: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज में बंगाल भाजपा अध्यक्ष घायल हो गए हैं.
Sukant Majumdar injured: पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं. उन्हें बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में उस वक्त झड़प हो गई, जब वे संदेशखाली में घुसने की कोशिश कर रहे थे. संदेशखाली वह स्थान है, जहां महिलाएं तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाजहां शेख और उनके सहयोगियों द्वारा उनके खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों को लेकर आंदोलन कर रही हैं.
एक दिन पहले बंगाल पुलिस ने सुकांत मजूमदार को उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में एक गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया था. उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी. उधर, बंगाल प्रशासन ने भाजपा नेताओं को संदेशखाली की ओर जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस तैनात की है. साथ ही इलाके में धारा 144 लागू की गई है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धारा 144 का उल्लंघन
हालांकि भाजपा नेताओं ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए संदेशखाली की ओर अपना मार्च जारी रखा, जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई. यह घटना संदेशखाली से करीब 40 किमी दूर बशीरहाट में हुई है. बताया गया है कि इस टकराव से पहले भाजपा ने घोषणा की थी कि उसके नेता संदेशखाली को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और बशीरहाट एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे.