'हाथ का हिलना भी कंट्रोल करते हैं पांडियन', नवीन पटनायक के कांपते हाथ के बहाने हिमंत बिस्वा सरमा ने घेरा
हिमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पटनायक एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनका हाथ कांप रहा होता है तभी पटनायक के करीबी वीके पांडियन उनका हाथ पकड़कर उसे पोडियम के पीछे कर देते हैं.

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पटनायक एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. भाषण के दौरान सीएम पटनायक का हाथ जोर-जोर से कांप रहा होता है तभी सीएम के करीबी और बीजेडी के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन नवीन पटनायक के हाथ को पोडियम के पीछे कर देते हैं. भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पांडियन को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वीके पांडियन नवीन पटनायक को कंट्रोल कर रहे हैं.
'यह बेहद परेशान करने वाला वीडियो है'
हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह बेहद परेशान करने वाला वीडियो है. वीके पांडियन जी श्री नवीन बाबू के हाथों की गतिविधियों को भी नियंत्रित कर रहे हैं. मैं कांप उठता हूं. कल्पना कीजिए कि तमिलनाडु का एक सेवानिवृत्त पूर्व नौकरशाह वर्तमान में ओडिशा के भविष्य पर किस स्तर का नियंत्रण कर रहा है! भाजपा राज्य के लोगों को ओडिशा का शासन वापस देने के लिए प्रतिबद्ध है.'
उन्होंने कहा था, 'मैं एक सीएम हूं और मैं किसी से भी अकेले मिल सकता हूं लेकिन नवीन बाबू किसी से अकेले नहीं मिल सकते. पांडियन हर समय उनके साथ रहते हैं. हमें मालूम करना पड़ेगा कि नवीन बाबू खुद पांडियन के साथ रहते हैं या इसमें पांडियन का कुछ खेल है जिसके चलते नवीन बाबू उनकी पकड़ से नहीं जा सकते हैं.'
'यह देश के लिए ठीक नहीं'
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि अगर नवीन पटनायक खुश हैं तो हम भी खुश हैं लेकिन उनको देखकर ऐसा लगता नहीं है. अगर कोई सीएम होस्टेज सिचुएशन में है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है.