IMD Heatwave Alert: भारत-पाक तनाव के बीच गर्मी ने भी बढ़ाई टेंशन, कई राज्यों में लू का अलर्ट
Weather Update Today 10 May 2025: मौसम विभाग ने शनिवार से 13 मई तक उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. आइएमडी के अनुसार, 11-12 मई को हिमालय के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है
Weather Update Today: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब मौसम भी कहर बरपाने को तैयार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि शनिवार से पूर्वी भारत में लू की एक नई लहर शुरू हो सकती है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहेगा.
बंगाल-सिक्किम और पूर्वी भारत में लू और बिजली गिरने का खतरा
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 13 मई तक बंगाल और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में लू की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा 13 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
यूपी, बिहार और झारखंड में भी चढ़ेगा पारा
आईएमडी के अनुसार, 10 से 14 मई के बीच गंगा किनारे के इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 11 से 14 मई तक बिहार और ओडिशा में, वहीं 12 से 14 मई तक झारखंड में भी लू चलने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 14-15 मई को गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं.
'मई में सामान्य से ज्यादा तापमान की उम्मीद' - IMD
बता दें कि मौसम विभाग ने महीने की शुरुआत में ही संकेत दिए थे कि मई में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, बीच-बीच में आने वाले आंधी-तूफान से गर्मी की तीव्रता कुछ हद तक कम हो सकती है.
अधिकांश हिस्सों में हो सकती है सामान्य से ज्यादा बारिश
इसको लेकर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि ''इस बार देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा वर्षा हो सकती है, हालांकि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में यह सामान्य या कम रह सकती है. अप्रैल में राजस्थान, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश में हीटवेव-डे सामान्य से ज्यादा दर्ज हुए हैं.''
और पढ़ें
- G7 Statement: 'जंग नहीं, संवाद का रास्ता अपनाएं', भारत-पाक तनाव पर G7 की चेतावनी; क्या दोनों देश अपनाएंगे बातचीत का रास्ता?
- पाकिस्तान ने जम्मू के बीचों-बीच किया हमला, आम जनता को बनाया निशाना
- दिल्ली को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने दागी थी फतेह-1 मिसाइल, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम