अमरनाथ यात्रा पर हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं, जहां वे कठिन पहाड़ी रास्तों से होकर बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचना होता है. इस साल की यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है. इसी यात्रा के दौरान रविवार को एक दुखद घटना घटी, जब यात्रियों को ले जा रही तीन बसों की टक्कर हो गई. हालांकि, समय पर उपचार मिलने से स्थिति नियंत्रण में रही.
रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बसें यात्रा शिविर की ओर बढ़ रही थीं. इस टक्कर में कम से कम 10 यात्रियों को चोटें आईं. राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे अब सुरक्षित हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
हादसे में शामिल बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बाकी यात्रियों को दूसरे वाहनों में सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. बचाव दल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और यातायात व्यवस्था को बहाल किया. कुछ समय के बाद यात्रा का काफिला फिर से अपनी राह पर रवाना हो गया.
इस हादसे के बावजूद यात्रा को बीच में नहीं रोकी गई है. अमरनाथ यात्रा के आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और सभी जरूरी इंतज़ाम तुरंत किए. इस साल यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं क्योंकि यह कठिन पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें.