राहुल के बाद अखिलेश यादव ने भी पीएम की जाति पर उठाए सवाल, ज्ञानवापी को बताया अधिकार छीनने की साजिश
Akhilesh Yadav On PM Modi Caste: राहुल गांधी के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की जाति को लेकर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग केवल प्रमाणपत्र से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं.

Akhilesh Yadav On PM Modi Caste: भारत जोडो न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी गुरुवार को ओड़िसा पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर टिप्पणी की जिससे सियासी बवाल मचा हुआ है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फर्जी ओबीसी बताया है और दावा किया है कि पीएम जन्मजात ओबीसी नहीं हैं बल्कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी जाति को ओबीसी बता दिया है. जहां राहुल गांधी के इस बयान पर कई दिग्गज नेता अपना विरोध जता चुके हैं तो वहीं पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने यह दावा किया कि गुजरात में जब बीजेपी की सरकार थी तो पीएम मोदी की जाति को ओबीसी सूची में शामिल किया गया था.
कुछ लोग प्रमाणपत्र से पिछड़े होते हैं- अखिलेश
वाराणसी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कुछ लोग केवल प्रमाणपत्र से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं. हालांकि, इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने बयान में राहुल गांधी या पीएम मोदी का जिक्र करने से परहेज किया.