'भारत माता की जय, हर हर महादेव', शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने लगाए जयकारे
पहलगाम हमले के बाद देश के जवानों का वैसे भी खून खौल रहा था, इसी बीच उन्हें इन तीन आतंकियों के बारे में जानकारी मिली और सेना के जवानों ने तीनों को ढेर कर दिया. तीनों आतंकियों को मारने के बाद जवानों ने भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे लगाए.

पहलगाम में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ. मंगलवार को अपने इस अभियान में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. ये तीनों दुश्मन केल्लर के जंगल में छिपे हुए थे. सुरक्षाबलों ने इनकी खोपड़ी में इतना बारूद भरा कि इनके आका भी इन्हें पहचान नहीं पाएंगे. मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर शाहिद कुट्टे, जो शोपियां के छोटीपोरा हीरपोरा का रहने वाला था, ए कैटेगरी का आतंकी था.
भारत माता की जय, हर हर महादेव
पहलगाम हमले के बाद देश के जवानों का वैसे भी खून खौल रहा था, इसी बीच उन्हें इन तीन आतंकियों के बारे में जानकारी मिली और सेना के जवानों ने तीनों को ढेर कर दिया. तीनों आतंकियों को मारने के बाद जवानों ने भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे लगाए. सेना के जवानों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहलगाम हमले से कनेक्शन की जांच जारी
शाहिद कुट्टे ने 8 मार्च 2023 को लश्कर ज्वाइन किया था और वह 8 अप्रैल 2024 को डेनिश रिजॉर्ट में हुई फायरिंग की घटना में शामिल था. इस फायरिंग में दो जर्मन पर्यटक व एक ड्राइवर घायल हुए थे. पहलगाम हमले के बाद शाहिद कुट्टे का घर गिरा दिया गया था. पिछले तीन चार सालों से वह आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. इसके अलावा अन्य दो आतंकियों में एक अदनान शफी डार शोपियां के वांडूना मेलहोरा का रहने वाला था व तीसरा आतंकी आमिर बशीर भी शोपियां का ही रहने वाला था. तीनों का पहलगाम हमले से कोई संबंध था या नहीं इसको लेकर जांच चल रही है.