महाराष्ट्र निकाय चुनाव में पहली बार उतरी AAP, भिवंडी और नवी मुंबई में आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान

आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में भिवंडी और नवी मुंबई से पहली बार उतरने का ऐलान किया है. पार्टी स्थानीय मुद्दों और पारदर्शी शासन को चुनाव का आधार बना रही है.

x
Km Jaya

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है. AAP ने पहली बार भिवंडी और नवी मुंबई नगर निगम चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. पार्टी ने दोनों नगर निगमों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

पार्टी नेताओं के अनुसार भिवंडी निजामपुर नगर निगम की 90 सीटों में से 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की शुरुआती जांच पूरी कर ली गई है. बाकी सीटों को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों से बातचीत जारी है. AAP का कहना है कि वह शिक्षित, ईमानदार और स्थानीय समस्याओं की समझ रखने वाले उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

नवी मुंबई में कितने उम्मीदवार उतारने की है योजना?

नवी मुंबई नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी. पार्टी की नवी मुंबई इकाई के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि यहां 111 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना है. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर जारी है.

ठाणे नगर निगम को लेकर क्या है तैयारी?

ठाणे नगर निगम चुनाव को लेकर भी AAP ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. ठाणे नगर निगम की 131 सीटों में से 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लक्ष्य रखा गया है. ठाणे इकाई के अध्यक्ष अमर आमटे ने बताया कि अब तक 40 से ज्यादा आवेदन पार्टी को मिल चुके हैं.

AAP नेताओं ने क्या बताया?

AAP नेताओं का कहना है कि उनका चुनावी अभियान स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. सड़कों की खराब हालत, पानी की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे. नगर निगमों में कथित भ्रष्टाचार को भी पार्टी बड़ा चुनावी मुद्दा बनाएगी.

पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली और पंजाब में अपनाए गए शासन मॉडल को महाराष्ट्र के शहरों में लागू करने का प्रयास किया जाएगा. AAP का कहना है कि पारदर्शिता और जनकल्याण उसकी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान है.

कब होगा मतदान?

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए मतदान 15 जनवरी को होना है. इन चुनावों में कुल 2869 पार्षद पदों के लिए मतदान होगा. करीब 3 करोड़ 48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

किन जगहों पर होगा मुख्य फोकस?

मुंबई, ठाणे, नाशिक, पुणे और नागपुर जैसे बड़े नगर निगम चुनाव का मुख्य केंद्र रहेंगे. इन चुनावों को महायुति और महा विकास आघाड़ी के लिए भी अहम माना जा रहा है. 

AAP ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की गई है.