दिसंबर महीने से बदलने लगा मौसम का रुख, बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, जानें अपने शहर का हाल

उत्तर भारत में सर्दी चरम पर पहुंच गई है. केदारनाथ में तापमान -14 डिग्री तक गिर गया है जबकि राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट जारी है. मध्य भारत में पारा 10 डिग्री से नीचे और दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह की वजह से भारी बारिश का खतरा बरकरार है.

X
Babli Rautela

उत्तर भारत एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है. पहाड़ी राज्यों में हुई भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच चुका है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास या उससे नीचे दर्ज हो रहा है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम अचानक बिगड़ा है. ताजा बर्फबारी ने सर्द हवाओं का असर और प्रचंड कर दिया है.

सबसे कड़ाके की ठंड उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में देखी जा रही है. केदारनाथ में तापमान -14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. औली, चोपता, केदारनाथ घाटी और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद हालात और मुश्किल हो गए हैं.

बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और हिमाचल के लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और मनाली में भी भारी बर्फबारी हुई है. तापमान कई जगहों पर -10 डिग्री के आस पास पहुंच गया है. सड़कों पर जमी बर्फ और फिसलन के कारण कई मार्ग बाधित हैं. खासकर लाहौल स्पीति और किन्नौर में यातायात प्रभावित हुआ है.

दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह का असर

जबकि उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, दक्षिण भारत चक्रवात दितवाह के प्रभाव में है. मौसम विभाग ने उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चक्रवात के बुधवार सुबह तक कमजोर होने की संभावना है लेकिन फिलहाल कांचीपुरम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट जैसे जिलों में बारिश जारी रहने की उम्मीद है. चेन्नई और कराईकल की निगरानी डापलर रडार से की जा रही है ताकि किसी भी मौसम परिवर्तन का तुरंत आकलन हो सके.

इन 12 शहरों में ठंड का असर बढ़ा

शनिवार को मध्य प्रदेश के 12 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और उज्जैन में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला. हवा की गति कम होने से ठिठुरन और भी बढ़ गई है.

राजस्थान में पिछले दो दिनों में हल्की बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने बीकानेर और शेखावाटी में शीतलहर के आसार जताए हैं. इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिरने की संभावना है.

दिल्ली और यूपी का मौसम

दिल्ली में दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सुबह और रात में कोहरा बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी पारा नीचे जा रहा है. कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में ठंड बढ़ी है और मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है.