Zubeen Garg Death: कब और कहां होगा जुबीन गर्ग का दाह संस्कार? असम के मुख्यमंत्री ने बताया
असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. मात्र 52 साल की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक भयानक हादसे में उनकी जान चली गई. यह खबर सुनते ही पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जुबीन दा, जैसा कि फैंस उन्हें प्यार से बुलाते थे, नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, जहां उनका शो 20 सितंबर को होने वाला था.
Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. मात्र 52 साल की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक भयानक हादसे में उनकी जान चली गई. यह खबर सुनते ही पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जुबीन दा, जैसा कि फैंस उन्हें प्यार से बुलाते थे, नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, जहां उनका शो 20 सितंबर को होने वाला था. लेकिन शुक्रवार दोपहर सब कुछ बदल गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबीन दोस्तों के साथ समुद्री क्रूज पर थे. स्कूबा डाइविंग के वक्त अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. आसपास के लोग तुरंत सीपीआर देने लगे. सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बचाया और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया. आईसीयू में डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन दोपहर करीब 2:30 बजे (भारतीय समय) उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह हादसा इतना अचानक था कि किसी ने सोचा भी न था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्कूबा डाइविंग के दौरान हृदय संबंधी समस्या हो सकती है, खासकर अगर पहले से कोई बीमारी हो.
मौत की खबर फैलते ही सितारों ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जुबीन गर्ग के अचानक चले जाने से स्तब्ध हूं.' राहुल गांधी ने लिखा, 'यह एक भयानक त्रासदी है. उनकी आवाज ने एक पीढ़ी को परिभाषित किया.' अभिनेता आदिल हुसैन ने याद करते हुए कहा, 'उनकी संगीत और संस्कृति में योगदान अविस्मरणीय है.' असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा, 'असम ने अपना एक चहेता बेटा खो दिया. जुबीन की आवाज लोगों को ऊर्जा देती थी.'
असम के मुख्यमंत्री ने दिया अपडेट
अब सवाल है कि जुबीन का पार्थिव शरीर कब भारत पहुंचेगा और अंतिम संस्कार कहां होगा? सीएम सरमा ने शनिवार को बड़ा अपडेट दिया. सिंगापुर में पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है. भारतीय उच्चायोग की मदद से उनका शव दोपहर 2 बजे (सिंगापुर समय) तक भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. सरमा ने कहा, 'मैं उच्चायोग के संपर्क में हूं. शव शनिवार शाम तक गुवाहाटी पहुंच सकता है.' अंतिम संस्कार गुवाहाटी में ही होने की संभावना है, जहां उनके परिवार और फैंस उन्हें विदाई देंगे. एक अधिकारी ने बताया, 'सिंगापुर अथॉरिटी ने पोस्टमॉर्टम कन्फर्म किया. अब भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'
और पढ़ें
- Deepika Padukone: 'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण का करारा जवाब, शाहरुख का हाथ थाम किस पर कसा तंज?
- Katrina Kaif Baby Bump: कंफर्म है कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी! बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस की ऐसी फोटो हुई वायरल
- Zubeen Garg Death: लाइफ जैकेट पहन कर समुद्र में कूदे थे सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो