हिंदी सिनेमा को बड़ा झटका, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन, 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

X
Antima Pal

मुंबई: हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. इस खबर को IANS से सामने आई वीडियो के आधार पर बताया गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को पिछले दिनों मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. आज उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर ने पूरे बॉलीवुड और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा दिया है.

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में धर्म सिंह देओल और लौंग कौर के घर हुआ था. उनका असली नाम धर्मेंद्र सिंह देओल था. छोटे से गांव से निकलकर वे मुंबई पहुंचे और अपनी मेहनत से सिनेमा के आसमान पर चमके. 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र ने छह दशकों में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी एंट्री ने रोमांस, एक्शन और ड्रामा का अनोखा संगम रचा.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन

60 के दशक में 'फूल और पत्थर', 'आये मिलन की बेला' जैसी फिल्मों से वे सुपरस्टार बने. 70 के दशक में 'सत्यकाम', 'रेशमा और शेरा' ने उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दी. लेकिन असली धमाल मचाया 'शोले' (1975) ने. गब्बर सिंह से भिड़ते वीरू के रोल में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ी बनाई, जो आज भी क्लासिक है. 'धर्मवीर', 'चुपके-चुपके', 'सीता और गीता' जैसी हिट्स ने उन्हें 'गरम धर्म' का टैग दिया.

80-90 के दशक में 'घायल', 'बेटा' और 'दिलवाले' ने साबित किया कि उम्र उनके जुनून को रोक नहीं सकती. धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी फिल्मी थी. पहली शादी प्रकाश कौर से हुई, जिनसे सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे पैदा हुए. फिर सपनों की दुनिया में सपनों की हीरोइन हेमा मालिनी से प्यार हुआ. 1980 में दूसरी शादी की, जो बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी बनी. इसके बाद दिग्गज अभिनेता ने राजनीति में भी कदम रखा. 2004 में बीजेपी से लोकसभा सांसद बने. 

89 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

उनके निधन पर बॉलीवुड के सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. धर्मेंद्र का निधन हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत है. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी क्लिप्स शेयर कर यादें ताजा कर रहे हैं.