Bigg Boss OTT 3: 'इतना ही उर्दू जानती हो तो कहकशां का मतलब बताओ...', बिग बॉस में भिड़ गए दो यार, जमकर हुई तकरार
बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ ना कुछ मजेदार घट रहा है. सोमवार को दो पक्के दोस्त सना सुल्तान और नेजी आपस में भिड़ गए. दरअसल नेजी ने बातों ही बातों में सना सुल्तान का उर्दू का टेस्ट ले डाला. उन्होंने सना से पूछा कि ज्यादा ही भरोसा है तो कहकशां का मतलब बताओ...
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वक्त कंटेंडर्स के बीच जमकर फाइट देखने को मिल रही है. आज तो दो दोस्त ही आपस में भिड़ गए. सना सुल्तान और नेजी दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं लेकिन सोमवार (15 जुलाई) के शो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दरअसल, बातों ही बातों में नेजी ने सना सुल्तान का उर्दू टेस्ट ले लिया. नेजी ने सना से कहा कि कुछ उर्दू शब्दों के अर्थ बताओ.
कहकशां का अर्थ बताओ
नेजी ने सना सुल्तान से पूछा कि 'कहकशां' का अर्थ बताओ. हालांकि सना कहकशां का अर्थ नहीं बता पाईं. इसके बाद नेजी ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें उर्दू तक नहीं आती. इसके बाद सना बिफर पड़ीं और नेजी से भिड़ गईं.
तुम्हारी उर्दू पर मजबूत पकड़ है
सना के नाराज होने पर नेजी ने कहा कि वह इस शब्द का मतलब नहीं बता पाईं जबकि वह कह रही थीं कि उनकी उर्दू पर पूरी पकड़ है. हालांकि, सना और नेजी के बीच यह खींचातान कुछ ही समय तक चली. इसके बाद दोनों एक खेल खेलते हुए नजर आए.
दोनों ने खेला शानदार खेल
बिग बॉस के घर में सना और नेजी ने शानदार खेल खेला. इस खेल में दोनों एक-दूसरे के साथ बिल्कुल ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वो दोनों पहली बार मिले हों. दोनों के बीच इस खेल के दौरान घर के अन्य सदस्यों ने जमकर मजे लिए. विशाल और लवकेश ने इस खेल को बोरिंग बताया.अरे हां...हम आपको कहकशां का मतलब बताते चलें. कहकशां का मतलब होता है आकाशगंगा.