जानें आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है 'जस्टिस फॉर संगीता', वजह कर देगी हैरान
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार थलपथी विजय और अभिनेत्री तृषा कृष्णन जब भी साथ होते हैं, उनकी जोड़ी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना लेती है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा ही शानदार रही है.
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार थलपथी विजय और अभिनेत्री तृषा कृष्णन जब भी साथ होते हैं, उनकी जोड़ी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना लेती है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा ही शानदार रही है. हाल ही में दोनों एक निजी जेट में यात्रा करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया. इस यात्रा के दौरान, दोनों के साथ कुछ और लोग भी थे, और इस पर सोशल मीडिया में कई तरह की अटकलबाजियां की जा रही हैं.
थलापथी विजय की व्यक्तिगत जीवन पर बनी अफवाहें
यह यात्रा थलपथी विजय के व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ नई अटकलें पैदा कर रही है. कुछ ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर संगीता' ट्रेंड करना शुरू कर दिया. इसके बाद कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या थलपथी विजय की पत्नी संगीता सोरनालिंघम के साथ कुछ दिक्कतें हैं. विजय और संगीता की शादी 1999 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. जेसन संजय और दिव्या साशा. इस तरह की अफवाहें पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब फिर से यह विषय उठने लगा है.
संगीता का गायब होना और अफवाहों की पुष्टि
2023 में कुछ अफवाहें उड़ी थीं कि विजय और संगीता के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खासकर जब संगीता फिल्म 'वरिसु' के इवेंट्स में नजर नहीं आईं, और अतली की पत्नी प्रिय मोहना के बेबी शावर में भी उनका कोई पता नहीं था. हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि संगीता विदेश छुट्टियां मनाने गई थीं और इस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी.
थलपथी विजय और त्रिशा की नई तस्वीरें
इस यात्रा में थलपथी विजय को एक स्ट्राइप्ड शर्ट में देखा गया, जबकि त्रिशा कृष्णन ने डेनिम और टी-शर्ट पहन रखी थी. तृषा इस साल अपनी फिल्मों में 22 साल का अनुभव पूरा कर चुकी हैं और उनकी फैंस बेसब्री से उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. तृषा और विजय की साथ में यह तस्वीरें उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं, लेकिन इस पर सोशल मीडिया में जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वह नई चर्चाओं का कारण बन गई हैं.
हालांकि यह पूरी घटना एक सामान्य यात्रा हो सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने विजय और तृषा के निजी जीवन को लेकर कई तरह की अटकलें और अफवाहें उत्पन्न कर दी हैं. इस तरह के ट्रेंड्स को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि यह दर्शकों की धारणाओं और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं. उम्मीद की जाती है कि इस मामले में जल्द ही कोई स्पष्टता आएगी और सच्चाई सामने आएगी.
और पढ़ें
- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: रेट्रो लुक में दिखे रणबीर-आलिया, तस्वीरों को देख फैंस बोले- बिल्कुल अपने दादा जी की तरह दिख रहे
- क्लास में पढ़ते हुए 14 साल की छात्रा को आया हार्ट अटैक, बगल में बैठी दोस्त के कंधे पर तोड़ा दम, सामने आया वीडियो
- Russia Ukraine War: तीसरे विश्व युद्ध हो गया शुरू...रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर किया हमला, तो NATO ने उठाया भयानक कदम