SIR IMD AQI

Richest Youtuber: कैरी मिनाटी और समय रैना को पीछे छोड़ ये है भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर! नेटवर्थ जान दंग रह जाएंगे आप

Richest Youtuber: भारत में यूट्यूब की दुनिया में कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट ने अपना दबदबा कायम कर लिया है. 665 करोड़ के नेटवर्थ के साथ उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अन्य बड़े नामों जैसे समय रैना, कैरी मिनाटी और टाइम रैन को पीछे छोड़ दिया है.

Instagram
Babli Rautela

Richest Youtuber: यूट्यूबर तन्मय भट्ट न केवल एक यूट्यूबर हैं, बल्कि एक कॉमेडियन, एक्टर, परफॉर्मर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. 23 जून 1987 को जन्मे तन्मय ने स्टैंड-अप कॉमेडी, पॉडकास्ट और डिजिटल शोज के जरिए अपनी पहचान बनाई है. उनका कंटेंट मनोरंजन, कॉमेडी और कोलाब्रेशन पर आधारित होता है, जिसे युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा, तन्मय कंपनी के को-फाउंडर भी हैं और हाल ही में उन्हें टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी देखा गया.

वहीं अगर भारत के 10 सबसे अमीर यूट्यूबर के बात करें तो ये कुछ इस तरह है.

1. तन्मय भट्ट – 665 करोड़
2. टेक्निकल गुरुजी – 365 करोड़
3. समय रैना – 140 करोड़
4. कैरी मिनाटी – 131 करोड़
5. बीबी की वाइन्स – 122 करोड़
6. अमित भड़ाना – 80 करोड़
7. ट्रिगर्ड इंसान – 65 करोड़
8. ध्रुव राठी – 60 करोड़
9. बीयर बाइसेप्स / रणवीर शो – 58 करोड़
10. सौरव जोशी व्लॉग्स – 50 करोड़

इस लिस्ट से साफ होता है कि कॉमेडी और डिजिटल एंटरटेनमेंट यूट्यूब पर सबसे अधिक पैसे कमाने का जरिया बन गए हैं.

तन्मय भट्ट की सफलता का रहस्य

तन्मय की पॉपुलैरिटी का मुख्य कारण है उनका अनोखा कंटेंट, पॉडकास्ट, स्टैंड-अप शोज, यूट्यूब शॉर्ट्स और बड़े वीडियो के माध्यम से वह दर्शकों से जुड़े रहते हैं. उन्होंने डिजिटल दुनिया में कॉमेडी के नए आयाम खोले और युवाओं को मनोरंजन का नया तरीका दिया. इसके अलावा उनका सोशल मीडिया पर फैन-इंटरैक्शन उन्हें और भी लोकप्रिय बनाता है.

इसके अलावा कई ऐसे यूट्यूबर्र हैं जिन्होंने अपने कंटेन्टेंट से नाम कमाया है. टेक्निकल गुरुजी, तकनीकी रिव्यू और गाइड्स के लिए प्रसिद्ध, 365 करोड़ के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर. समय रैना की बात करें तो वह गेमिंग कंटेंट के लिए फेमस, 140 करोड़ नेटवर्थ है. कैरी मिनाटी रोस्ट और कॉमेडी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं, 131 करोड़ नेटवर्थ है. बीबी की वाइन्स और अमित भड़ाना: कॉमेडी शॉर्ट्स और स्किट्स के जरिए लाखों व्यूज हासिल कर चुके हैं.