Sonakshi Sinha Pregnant: प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? जहीर इकबाल संग वायरल वीडियो ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, लोग बोले- चमक छुपाए नहीं छिप रही!

Sonakshi Sinha Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल के मुंबई में एक इवेंट से सामने आए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस का दावा है कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं, जबकि दोनों सितारों ने अब तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Instagram
Babli Rautela

Sonakshi Sinha Pregnant: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार (14 अक्टूबर) को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो ने फैंस के बीच सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की चर्चाओं को हवा दे दी है.

सोनाक्षी सिन्हा ने इस इवेंट में लाल और सफेद रंग का खूबसूरत कढ़ाईदार अनारकली सूट पहना था, जिस पर फूलों की बारीक डिजाइन थी. उन्होंने इसे मैचिंग लाल दुपट्टे के साथ कैरी किया था. वहीं, जहीर इकबाल क्लासिक ब्लैक शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे. पैपराजी के कैमरों के सामने दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. लेकिन सोनाक्षी के हावभाव ने फैंस का ध्यान खींच लिया. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते समय अपने पेट को हाथों से ढकने की कोशिश की, जिससे प्रेग्नेंसी की अटकलें और बढ़ गईं.

वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही पैपराजी पेजों पर वीडियो शेयर किया गया, ये तुरंत वायरल हो गया. फैंस कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन साझा करने के लिए कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वो दमक रही हैं, निश्चित रूप से प्रेग्नेंट हैं! दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह प्रेग्नेंट लग रही हैं, उनकी चमक छिपाए नहीं छिप रही.' तीसरे ने कहा, 'वह दमक रही हैं... वह निश्चित रूप से प्रेग्नेंट हैं.' चौथे ने तो साफ लिखा, 'बच्चा आने वाला है.' हालांकि, अब तक सोनाक्षी या जहीर ने इन चर्चाओं पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

पहले भी उठ चुकी हैं ऐसी अफवाहें

यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आई हैं. इससे पहले जुलाई 2024 में भी एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर मजाकिया अंदाज में अपना रिएक्शन शेयर किया था. उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल के साथ व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें जहीर उनसे पूछते हैं, 'क्या तुम्हें भूख लगी है?'

इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया था, 'बिलकुल नहीं, मुझे खाना खिलाना बंद करो.' जहीर ने मजाक में कहा, 'मुझे लगा छुट्टियां शुरू हो गई हैं,' जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'मैंने अभी तुम्हारे सामने खाना खाया है, बस करो.' यह चैट ‘लव यू’ और ‘लव यू मोर’ जैसे प्यारे मैसेज के साथ खत्म होती है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा था, 'यही वजह है कि सबको लगता है मैं प्रेग्नेंट हूं... बंद करो @iamzahero.'