menu-icon
India Daily

श्रुति हसन ने ब्रेकअप पर लगा दी मुहर, बोलीं- सिंगल हूं लेकिन मिंगल होने के लिए हूं रेडी

Shruti Haasan: श्रुति हसन ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप की खबर पर मुहर लगा दी है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shruti Haasan

Shruti Haasan: एक इंटरव्यू में साउथ की अदाकारा श्रुति हसन ने पुष्टि की है कि उनका बॉयफ्रेंड सांतनु हजारिका के साथ ब्रेकअप हो चुका है. उन्होंने पहली पर अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह इस समय सिंगल हैं.

इंटरव्यू के दौरान जब श्रुति हसन से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस तरह के सवालों के जवाब नहीं देना चाहतीं. लेकिन अभी मैं सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए रेडी हूं.

उन्होंने कहा कि वह इस समय सिर्फ काम कर रही हैं और अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं बस. उनके इस बयान ने ये साफ कर दिया है कि लंबे समय से सांतनु हजारिका के साथ उनका जो रिलेशनशिप था उसका दी एंड हो चुका है.

सोशल मीडिया पर चली थी ब्रेकअप की खबर   

श्रुति हसन और सांतनु हजारिका कुछ समय के लिए साथ थे. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीर भी शेयर किया करते थे. पिछले एक महीने से इनके अलग होने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रहीं थी.

श्रुति हसन ने अपने इंस्टाग्राम से सांतनू हजारिका के साथ शेयर की हुई तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया है. जैसे ही उन्होंने तस्वीर हटाई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके ब्रेकअप की खबरें चलने लगीं थी.

करियर पर है पूरा फोकस  

ब्रेकअप के बाद श्रुति हसन गुड स्प्रिट में नजर आ रही हैं. उनका पूरा फोकस करियर और खुशी पर है. वो एक के बाद एक प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं. वो आखिरी बार प्रभास के साथ सालारके पार्ट वन में देखी गई थी. वह इस फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगी.

श्रुति हसन की अगली फिल्म डकैट है. यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें उनके साथ अदीवी सेष होंगे.