शाहरुख खान की नन्ही जिया ने रचाई शादी, लहंगा छोड़ लाल साड़ी में लिए फेरे, देखें तस्वीरें

Jhanak Shukla Wedding: झनक शुक्ला ने हाल ही में अपने जीवन की नई शुरुआत की है. 7 जनवरी, 2023 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई की थी. और अब इस शादी के साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से मान्यता दी.

Social Media
Babli Rautela

Jhanak Shukla Wedding: 90 के दशक के फेमस टेलीविजन शो 'करिश्मा का करिश्मा' और किंग खान की 'कल हो न हो' में नन्ही जिया के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली झनक शुक्ला ने हाल ही में अपने जीवन की नई शुरुआत की है. 7 जनवरी, 2023 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई की थी. और अब इस शादी के साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से मान्यता दी. झनक शुक्ला, जो अब लाइफस्टाइल ब्लॉगर के रूप में भी पहचान बना चुकी हैं, मीडिया की चकाचौंध से दूर एक शांत और खुशहाल जीवन जी रही हैं.

झनक शुक्ला ने लाल साड़ी में रचाई शादी

झनक शुक्ला की शादी के मौके पर उनका लुक बेहद आकर्षक था. उन्होंने अपनी शादी के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी, जो जरी की बारीक सजावट से सजी थी. इस साड़ी के साथ सुनहरे रंग की बॉर्डर वाली घूंघट ने उनके लुक को और भी खास बना दिया. उनकी साड़ी में भारतीय शाही ठाठ को दर्शाया गया, जो उनके दुल्हन के रूप में पूरी तरह से खिल रहा था.

स्वप्निल सूर्यवंशी ने अपनी दुल्हन के साथ ट्वीनिंग करने के लिए आइवरी रंग की शेरवानी पहनी. झनक ने अपने मेकअप को सिंपल रखते हुए, काजल से सजी आंखों, गुलाबी होंठों और लाल गालों के साथ एक साधारण लेकिन आकर्षक लुक अपनाया. उन्होंने अपनी शादी के लुक को सोने के हार, चूड़ियों, मांग टीका और नथ के साथ पूरा किया, जो उनके लुक में और भी निखार लाए. इस शादी समारोह में जो खास बात थी, वह थी झनक की मुस्कान और उनका खुशहाल चेहरा, जो इस नए जीवन के एक शानदार प्रारंभ को दर्शा रहा था.

झनक शुक्ला ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?

बता दें की झनक शुक्ला ने अभिनय में सफलता पाने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया था. 15 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना अभिनय करियर छोड़ने का फैसला लिया था, और इसका कारण उनका पढ़ाई के लिए समर्पण था. अपने एक इंटरव्यू में झनक ने बताया था कि 'करिश्मा का करिश्मा' में उनकी सफलता के बाद उन्हें 'कल हो ना हो' और 'वन नाइट विद द किंग' जैसी फिल्मों में भी रोल मिले थे. हालांकि, उन्होंने अपनी शिक्षा को प्राथमिकता देने का फैसला लिया, जिसे आज भी वह गर्व से याद करती हैं.