Salman Khan Film Sequel: सलमान खान की इस फिल्म के सिक्वल को मिली हरी झंडी? भाईजान से मुलाकात के बाद राइटर ने ऐसे किया रिएक्ट
Salman Khan Film Sequel: मशहूर लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान 2' के सीक्वल की कहानी साझा की है, और एक्टर ने इस पर अच्छा रिएक्ट दिया है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन इस संकेत ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.
Salman Khan Film Sequel: सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! मशहूर लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान 2' के सीक्वल की कहानी साझा की है, और एक्टर ने इस पर अच्छा रिएक्ट दिया है.
वी. विजयेंद्र प्रसाद, जो एस.एस. राजामौली के पिता भी हैं और बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रह चुके हैं, ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं पिछली ईद पर सलमान से मिला था. मैंने उन्हें एक लाइन सुनाई, उन्हें यह पसंद आई. लेकिन देखते हैं क्या होता है.'
सलमान खान और विजयेंद्र प्रसाद की मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, सलमान खान और प्रसाद के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं, और दोनों ने एक मजबूत स्क्रिप्ट आइडिया विकसित किया है जो 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल का आधार बन सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन इस संकेत ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.
बताया जा रहा है कि 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान भी इस सीक्वल प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन अगर कबीर खान भी इस टीम का हिस्सा बनते हैं, तो यह तिकड़ी – सलमान खान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान – फिर से जादू बिखेर सकती है.
'बजरंगी भाईजान' की यादगार कहानी
2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' एक दिल छू लेने वाली कहानी थी जिसमें सलमान खान ने पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार निभाया था. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भी अहम किरदार निभाया था.यह फिल्म एक मूक पाकिस्तानी बच्ची शाहिदा को उसके घर वापस पहुंचाने की भावनात्मक यात्रा पर आधारित थी. फिल्म न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुपरहिट रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनी.
वी. विजयेंद्र प्रसाद का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने मगधीरा, ईगा, बाहुबली फ्रेंचाइज़ी और आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं. उनके नाम ऐसी कहानियां दर्ज हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया.
और पढ़ें
- Pakistani Actress Cheers Badshah: बादशाह के सपोर्ट में सामने आई पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस, लोगों ने कमेंट सेक्शन में क्यों दिखाई टेंशन
- Pak Army Resignation: भारतीय फौज का रौब देख पाकिस्तानी सैनिकों ने फेंकी बंदूकें, 5000 इस्तीफों से पूरे इस्लामाबाद में मचा हड़कंप
- फूलों की सजावट से महक उठा केदारनाथ मंदिर, 2 मई से दर्शन शुरू; वायरल VIDEO में देखें खूबसूरत सजावट और भक्तों की आस्था