'पार्टनर' में गोविंदा से कई गुना ज्यादा क्यों मिली थी सलमान खान को फीस?
लेखक आलोक उपाध्याय ने सलमान खान और गोविंदा की 'पार्टनर' के गाने 'सोनी दे नखरे' के पर्दे के पीछे के पलों को शेयर किया और बताया कि इस फिल्म में सलमान खान को गोविंदा से कई गुना फीस मिली थी.
Partner Movie: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पार्टनर' में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और गोविंदा की ऑन-स्क्रीन ब्रोमेंस ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई. अब यूट्यूब चैनल लाइट्सकैमरमस्ती के साथ एक साक्षात्कार में लेखक आलोक उपाध्याय ने पॉपुलर गाने 'सोनी दे नखरे' की शूटिंग के पीछे के पलों को याद करते हुए खुलासा किया है कि अभिनेताओं ने फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
कैसे डेविड धवन ने 'सोनी दे नखरे' की कोरियोग्राफी बदल दी
लेखक आलोक उपाध्याय ने पार्टनर के गाने 'सोनी दे नखरे' की शूटिंग को याद करते हुए कहा, 'सोनी दे नखरे' गाने के दौरान कोरियोग्राफर ने कुछ लंबे शॉट लगाए थे. डेविड धवन जो मेरे साथ बैठे थे, ने कहा, 'एक एक्टर ₹10 करोड़ ले रहा है और एक ₹5 करोड़ ले रहा है. 15 करोड़ के एक्टर की टांगे दिखाई जा रही हैं, कोई मतलब तो है नहीं.'
आलोक ने याद किया कि डेविड धवन कोरियोग्राफर से नाराज हो गए थे और उनसे कहा था, "ये जो तू 50 रुपये का गमला, 300 रुपये की झाड़ू, फूल और सजावट दिखा रहा है, उससे पिक्चर नहीं चलेगी. ये जो 15 करोड़ रुपये के 2 खड़े हैं, उनपर क्लोज मार.' बता दें कि डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गोविंदा, सलमान खान, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में थे. रोमांटिक कॉमेडी एक प्रेम गुरु, प्रेम (सलमान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ग्राहक, भास्कर (गोविंदा) को उसकी प्रेमिका प्रिया के लिए प्रेमालाप की सलाह देता है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दुनिया भर में 99.66 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में गोविंदा की कॉमेडी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.
और पढ़ें
- Hania Aamir Controversy: भारत को लेकर क्यों भिड़ी पाकिस्तान की ये दो हसीनाएं, इस एक्ट्रेस ने हानिया आमिर पर लगाया बड़ा आरोप
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आगबबूला हुईं कंगना रनौत, एक्ट्रेस बोलीं- 'इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए...'
- Ajay Devgn Reaction: हनी सिंह के सेट पर देर से पहुंचने पर अजय देवगन ने ऐसे किया था रिएक्ट, हैरान रह गए थे यो यो