Andaz Apna Apna: 31 साल बाद सलमान-आमिर की फ्लॉप फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 3 दिन में छापे करोड़ों रुपये
Andaz Apna Apna: 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ भले ही उस समय बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन अब जब इसे दोबारा बड़े पर्दे पर लाया गया है, तो यह धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं री-रिलीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Andaz Apna Apna Re-Release: बॉलीवुड में पुराने क्लासिक फिल्मों का क्रेज इन दिनों फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है. अब दर्शक सिर्फ नई फिल्मों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि पुरानी फिल्मों की दोबारा रिलीज में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यही वजह है कि अब कई फिल्म निर्माता अपनी पुरानी फ्लॉप फिल्मों को दोबारा थिएटर में रिलीज कर रहे हैं और हैरानी की बात यह है कि इन फिल्मों को अब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
1994 में रिलीज हुई सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ भले ही उस समय बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन अब जब इसे दोबारा बड़े पर्दे पर लाया गया है, तो यह धमाल मचा रही है. जहां आज की बड़ी-बजट फिल्मों को दर्शक नहीं मिल रहे, वहीं 'अंदाज अपना अपना' देखने के लिए लोग थिएटर पहुंच रहे हैं. इससे यह साफ हो गया है कि फिल्म का फैन बेस अब भी उतना ही मजबूत है.
कमाई के मामले में नए फिल्मों को दी टक्कर
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपए की कमाई की. फिर दूसरे दिन शनिवार को 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया. रविवार को, जब फिल्म ने 50 लाख रुपए की शानदार कमाई. कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिनों में 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है.
री-रिलीज ट्रेंड बना रहा रिकॉर्ड
इस साल दो अन्य फिल्में भी दोबारा रिलीज हुईं और दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. ‘ये जवानी है दीवानी’ को 3 जनवरी को फिर से रिलीज किया गया और इसने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कलेक्शन किया. उसके बाद ‘सनम तेरी कसम’ ने धमाका करते हुए 16 करोड़ रुपए की कमाई की. अब ‘अंदाज अपना अपना’ भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है और अगर यही रफ्तार बनी रही तो यह फिल्म भी री-रिलीज फिल्मों की टॉप लिस्टमें शामिल हो सकती है.



