menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Collaboration: इस डायरेक्टर के साथ पहली बार काम करेंगे सैफ अली खान, लगंड़ा त्यागी की तरह हिट होगा ये नया अवतार

Saif Ali Khan Collaboration: हेरा फेरी और एनजीएल जैसी अपनी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन हमेशा अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उनका साथ देने वाले हैं सैफ अली खान, जो बॉलीवुड के जाने माने सितारों में से एक हैं. 

babli
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Collaboration: इस डायरेक्टर के साथ पहली बार काम करेंगे सैफ अली खान, लगंड़ा त्यागी की तरह हिट होगा ये नया अवतार
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Collaboration: बॉलीवुड के बड़े मेकर प्रियदर्शन हमेशा अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह न अपने काम से केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं, बल्कि उनकी कहानियों में भी खास जादू होता है. खासकर उनकी फिल्में जैसे हेरा फेरी और एनजीएल जैसी कृतियां, हमेशा हमारे दिलों में एक खास जगह बनाती हैं. अब प्रियदर्शन अपनी अगली बड़ी फिल्म के साथ चर्चा में हैं, और इस बार उनका साथ देने वाले हैं सैफ अली खान, जो बॉलीवुड के जाने माने सितारों में से एक हैं. 

प्रियदर्शन अब तक बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दे चुके हैं, और अब वह सैफ अली खान के साथ पहली बार थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं. प्रियदर्शन की आगामी फिल्म का अंदाज हॉरर-कॉमेडी में नहीं बल्कि थ्रिलर जॉनर में होगा, और इस बार सैफ अली खान का किरदार काफी दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण है. 

सैफ अली खान का फिल्म में किरदार

सैफ अली खान ने खुद इस फिल्म के बारे में पुष्टि की और इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने बातचीत करते हुए बताया, 'हां, मैं प्रियदर्शन के साथ अगली फिल्म कर रहा हूं. मैं एक अंधे व्यक्ति का रोल निभा रहा हूं. बहुत रोमांचक है.' सैफ का यह बयान दर्शकों को इस फिल्म के बारे में और अधिक उत्साहित करने के लिए काफी है. 

यह खबर सैफ और प्रियदर्शन के फैंस के लिए बेहद रोमांचक है. खासकर केरल के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या यह फिल्म प्रियदर्शन की 2016 की थ्रिलर फिल्म ओप्पम की हिंदी रीमेक होगी. 

प्रियदर्शन का सैफ के साथ काम करने का उत्साह

प्रियदर्शन ने अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा से सैफ की स्क्रीन उपस्थिति पसंद रही है. मैं उनके साथ कुछ उपयुक्त करने का इंतजार कर रहा था.' फिल्म मेकर की यह टिप्पणी दर्शाती है कि वह सैफ के साथ इस फिल्म में एक नया प्रयोग करना चाहते हैं. 

प्रियदर्शन का कहना है कि वह सैफ के साथ एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति इस फिल्म को और भी खास बना देगी. सैफ के फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि वे सैफ को इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिका में देखना चाहते थे.