Ronit Roy: 'लगभग मैंने उसे मार दिया था', Swiggy डिलीवरी ब्वॉय पर भड़के रोनित रॉय
Ronit Roy: अब रोनित का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के राइडर्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रोनित रॉय तो आपको याद ही होंगे. इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. रोनित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.
अब रोनित का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के राइडर्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और क्यों रोनित को स्विगी के राइडर्स पर गुस्सा आया.
स्विगी ने दिया जवाब
रोनित के इस पोस्ट पर स्विगी ने जवाब देते हुए लिखा, "रोनित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करे और इस पर ध्यान भी दिया जाएगा, अगर आपके पास उसकी कोई डिटेल हैं तो आप हमें शेयर करें ताकि हम उसके खिलाफ कुछ एक्शन ले सकें. ^लव."
अब रोनित के इस ट्वीट पर यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इसमें स्विगी की क्या गलती है? क्या गलत दिशा में गाड़ी न चलाना एक बुनियादी नागरिक भावना नहीं है?"