'धुरंधर' ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर कल होगी रिलीज या फिर..., यहां एक क्लिक में दूर करें सारी कंफ्यूजन

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' क्या सच में 30 जनवरी को OTT पर दस्तक दे रही है? चलिए जानते हैं कि आखिर घर बैठे आप कब इस ब्लॉकबस्टर को देख सकते है.

x
Antima Pal

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है. दिसंबर 2025 में रिलीज हुई यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. भारत में इसने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी कमाई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1300-1400 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. 

'धुरंधर' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? 

रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे इसमें नजर आए हैं. निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और इसे जबरदस्त सराहना मिली. अब बात हो रही है फिल्म के OTT रिलीज की. सोशल मीडिया पर कई पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें 'धुरंधर' का 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर दिखाया जा रहा है. 

30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी?

कई न्यूज रिपोर्ट्स और वेबसाइट्स ने भी दावा किया है कि फिल्म कल यानी 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और यह मिडनाइट (12 बजे) से उपलब्ध होगी. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि OTT पर फिल्म का अनकट या स्पेशल वर्जन मिल सकता है, जो थिएटर्स में नहीं दिखा था. कई बड़े मीडिया हाउस जैसे ने इस रिलीज डेट को कन्फर्म बताया है. 

dhurandhar ott grab

'Coming on Friday' जैसा दिख रहा नोटिफिकेशन

नेटफ्लिक्स के कैटलॉग में भी फिल्म की पेज पर 'Coming on Friday' जैसा नोटिफिकेशन दिख रहा है और कई जगह इसे ऑफिशियल जैसा बताया जा रहा है. फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि थिएटर में इतनी बड़ी सफलता के बाद घर बैठे इसे देखने का मौका मिल रहा है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में अभी भी थोड़ी असमंजस की बात है.

यह ब्लॉकबस्टर अब डिजिटल स्क्रीन पर भी तहलका मचाने को तैयार

कई रिपोर्ट्स में फैक्ट-चेक में कहा गया था कि शुरुआती पोस्टर्स फैन-मेड थे और नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से कोई पोस्ट नहीं आया था. लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट्स से लगता है कि रिलीज लगभग तय है और नेटफ्लिक्स इंडिया पर इसका पेज अपडेट हो चुका है. फिल्म के बाद इसका सीक्वल 'धुरंधर 2: द रिवेंज' भी 2026 में थिएटर्स में आने वाला है. रणवीर सिंह का यह ब्लॉकबस्टर अब डिजिटल स्क्रीन पर भी तहलका मचाने को तैयार है.