प्रेग्नेंट होकर खुश नहीं हैं रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम? 39 की उम्र में दिखाई प्रेग्नेंसी की सच्चाई

रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक्ट्रेस लिन लैशराम 39 की उम्र में मां बनने जा रही हैं. शादी के डेढ़ साल बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद लिन ने एक वीडियो शेयर कर ग्लैमरस उम्मीदों और असली प्रेग्नेंसी की सच्चाई दिखाई है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. शादी के करीब डेढ़ साल बाद कपल की लाइफ में यह सबसे बड़ी खुशी आने वाली है. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद लिन लैशराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और अपनी जर्नी को ईमानदारी के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ी ग्लैमरस उम्मीदों और असल जिंदगी की हकीकत को दिखाया है.

लिन लैशराम के इस वीडियो की शुरुआत एक आदर्श और ग्लैमरस प्रेग्नेंसी की तस्वीर से होती है. आमतौर पर फिल्मों और सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को बहुत खूबसूरत और परफेक्ट दिखाया जाता है. लेकिन वीडियो आगे बढ़ते ही लिन असली सच्चाई दिखाती हैं.

क्या है लिन लैशराम प्रेग्नेंसी की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लिन कभी जूस पीती नजर आती हैं, कभी नूडल्स खाते हुए दिखती हैं और फिर थक कर आराम करती हैं. यह साफ तौर पर दिखाता है कि प्रेग्नेंसी सिर्फ फोटोशूट और स्टाइल तक सीमित नहीं होती, बल्कि इसमें शरीर और मन दोनों कई बदलावों से गुजरते हैं. लिन ने जिस तरह से इस सच को सामने रखा है, वह कई महिलाओं को खुद से जोड़ने पर मजबूर कर रहा है.

नो मेकअप लुक में दिखाया बेबी बंप

वीडियो में लिन लैशराम बिखरे बालों, नॉर्मल कपड़ों और नो मेकअप लुक में नजर आती हैं. वह बिना किसी बनावट के अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें कोई दिखावा नहीं है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि उनका दिन कैसे गुजर रहा है और प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मूड और एनर्जी लेवल कैसा रहता है. लिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा मूड बोर्ड.

लिन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए हैं. किसी ने लिखा वेलकम टू पेरेंटहुड. वहीं एक यूजर ने कहा आपको प्रेग्नेंसी की ढेर सारी बधाई. एक फैन ने कमेंट किया कि आपने सच में सच्चाई दिखा दी. वहीं किसी ने प्यार जताते हुए लिखा कि रोज नजर उतरवा लेना. फैंस को लिन की ईमानदारी और सादगी काफी पसंद आ रही है.