एक नहीं दो पार्ट में रिलीज होगी रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण पार्ट 1, पहली झलक ने मचाया तहलका

Ramayan Part 1 Poster: रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की अहम किरदार वाली आगामी फिल्म 'रामायण पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2' के पोस्टर के साथ ही रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया है. बता दें की ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा.

Instagram
Babli Rautela

Ramayan Part 1 Poster: रणबीर कपूर आज 6 नवंबर को अपनी लाडली राहा कपूर का जन्मदिन मना रहे है. एक्टर के इस खास दिन पर मेकर्स ने उनकी आगामी फिल्म 'रामायण पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2' के पोस्टर के साथ की रिलीज की तारीख दिवाली 2026 और दिवाली 2027 तय की है. मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि ये फिल्म दो पर्ट में रिलीज होने वाली है. नितेश तिवारी की डायरेक्टेड ये फिल्म बेहद रोचक होने वाली है.

रामायण का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नमित मल्होत्रा ​​ने लिखा, 'एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान खोज शुरू की, जिसने 5000 से ज्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है. और आज, मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीमें सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ परिश्रम कर रही हैं:

हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारी रामायण - का पवित्र रूपांतरण दुनिया भर के लोगों के लिए पेश करना. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं. भाग 1 दिवाली 2026 में और भाग 2 दिवाली 2027 में.' 

'रामायण' के बारे में

'रामायण' दो भागों वाली फिल्म होगी और इसे 2026 और 2027 में रिलीज किया जाएगा. रणबीर कपूर के अलावा, आने वाली फिल्म में साईं पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे. रणबीर इसमें भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभाएंगी, सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे और शीबा चड्ढा मंथरा के किरदार में नजर आएंगी. इस साल की शुरुआत में, सेट से एक लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें रणबीर और साईं पूरी पोशाक में नजर आ रहे थे.