कितने हजार करोड़ में बन रही है राजमौली की 'वाराणसी', प्रियंका ने बजट को लेकर किया खुलासा

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘वाराणसी’ का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये है. हालांकि, शुरुआत में इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.

Anuj

मुंबई: फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली अपनी भव्य और बड़े स्तर की फिल्मों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त सफलता हासिल करती हैं. 'बाहुबली' सीरीज और 'RRR' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई. अब राजामौली की अगली पैन इंडिया फिल्म 'वाराणसी' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

फिल्म 'वाराणसी' के बजट को लेकर चर्चा तेज

हाल ही में हैदराबाद में राजामौली ने अपनी फिल्म 'वाराणसी' से जुड़ा एक भव्य इवेंट आयोजित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने फिल्म की झलक दिखाई, जिसे देखकर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैरान रह गए. फिल्म का विजुअल स्केल, सेट और कहानी का अंदाज देखकर साफ हो गया कि यह फिल्म भी राजामौली की पिछली फिल्मों की तरह बेहद खास होने वाली है. इस इवेंट के बाद से ही फिल्म के बजट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई. 

कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘वाराणसी’ का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये है. हालांकि, शुरुआत में इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन हाल ही में इस बात को तब और हवा मिली, जब प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो में पहुंची. शो के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि राजामौली की फिल्में वैसे ही बड़े बजट की होती हैं और अब प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, इसलिए सुना है कि फिल्म का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये है.

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं प्रियंका?

कपिल शर्मा की इस बात पर प्रियंका चोपड़ा ने मुस्कुराते हुए हामी भरी, जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद फिल्म के बजट को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए करीब 30 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है. अगर यह खबर सही साबित होती है, तो प्रियंका भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी. हालांकि, अभी इस फीस को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म

बताया जा रहा है कि ‘वाराणसी’ भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म होगी. इससे पहले यह रिकॉर्ड रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम्’ के नाम है, जिसके दोनों भागों का कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया गया है. हर भाग लगभग 2000 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है, जिसकी पुष्टि खुद निर्माता नमित मल्होत्रा ने की है. 

मार्च 2027 में होगी रिलीज

राजामौली की ‘वाराणसी’ काफी समय से प्रोडक्शन स्टेज में है. इस फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज मार्च 2027 में हो सकती है. फैंस को अब इस मेगा प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.