Bihar Assembly Elections 2025

राज बब्बर के बेटे की शादी, क्यों बेटे प्रतीक बब्बर ने नहीं दिया पिता को न्यौता? सौतेले भाई आर्य ने खोले परिवार के भेद

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी उनके परिवार के लिए एक नई शुरुआत है, लेकिन इस शादी को लेकर परिवार के भीतर कुछ असहमति भी दिखी है, खासकर उनके सौतेले भाई आर्या के द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर.

Imran Khan claims
Social Media

Prateik Babbar Wedding: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और उनकी लंबे समय से गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी, शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, उनके इस खास दिन पर एक विवाद सामने आया है, जब यह खुलासा हुआ कि प्रतीक बब्बर ने अपने पिता, दिग्गज एक्टर राज बब्बर और बब्बर परिवार के किसी भी सदस्य को अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया.

सौतेले भाई आर्या ने किया खुलासा

प्रतीक के सौतेले भाई आर्या बब्बर ने हाल ही में इस मामले पर अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि प्रतीक ने अपने परिवार को शादी में क्यों नहीं बुलाया, खासकर अपने पिता राज बब्बर को. आर्या ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया, 'मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत अधिक नियंत्रण कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाहते हैं. उन्होंने किसी को भी न बुलाने का फैसला किया है.'

आर्या ने यह भी माना कि वह समझ सकते हैं कि प्रतीक अपनी सौतेली मां, नादिरा बब्बर को क्यों नहीं बुलाना चाहते, लेकिन उनका मानना था कि कम से कम पिता राज बब्बर को तो निमंत्रण दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है; घर में कोई न कोई तो है जो उन्हें प्रभावित कर रहा है. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि यह प्रतीक खुद है, और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसे हैं.'

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें

प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी के कई खूबसूरत और अंतरंग पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूँगा #priyaKAprateik.' इस तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ नजर आ रहा था और शादी की खुशियों का अहसास हो रहा था.

यह शादी समारोह प्रतीक और प्रिया के घर पर उनके करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुआ. शादी में पारंपरिक हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गईं और फिर दोनों ने फेरों के दौरान वचनों का आदान-प्रदान किया.

दुल्हन और दूल्हे का शानदार लुक

अपने खास दिन के लिए, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से अपनी शादी के परिधान चुने. प्रिया ने एक जटिल धागों और कढ़ाई से सजा आइवरी और गोल्ड लहंगा पहना, जिसे एक पारदर्शी दुपट्टे और कोर्सेट के साथ पेयर किया. उनके लुक को शानदार कुंदन ज्वैलरी के साथ पूरा किया गया, जिसमें मांगटीका, चूड़ियां, चोकर-स्टाइल नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स शामिल थे. उनके सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ाया.

वहीं, प्रतीक बब्बर ने मैचिंग ओपन शेरवानी पहनी, जिसे सिग्नेचर ड्रेप शर्ट और क्लासिक धोती सेट के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने अपने लुक को लेयर्ड पर्ल नेकलेस के साथ पूरा किया.

India Daily