नहीं रहे मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

Punjabi Folk Singer Surinder Sinda passed away: सिंगर सुरिंदर सिंदा ने लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी. शिंदा के परिवार में उनका एक बेटा मनिंदर शिंदा है और वह भी संगीतकार है.

Vineet Kumar

नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर सुरिंदर शिंदा का 65 की उम्र में निधन हो गया है. पंजाबी भाषा में ‘ पुत्त जट्टा दें' , ‘ ट्रक बल्लिया' , ‘बदला जट्टी दा' और ‘ ऊंचा दर बाबा नानक दा' जैसे लोकप्रिय पंजाबी गीतों के गायक सुरिंदर शिंदा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. इस लंबी बीमारी से जूझने के बाद बुधवार को उनका निधन लुधियाना के एक निजी अस्पताल में हुआ.

65 की उम्र में सुरिंदर सिंदा ने ली आखिरी सांस

सिंगर सुरिंदर सिंदा ने लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी. शिंदा के परिवार में उनका एक बेटा मनिंदर शिंदा है और वह भी संगीतकार है. उनके निधन की खबर पर गायकों, राजनेताओं सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट कर अपना दुख प्रकट किया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'प्रसिद्ध गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. 'पंजाब की आवाज' हमेशा के लिए खामोश हो गई.'

राजनेताओं ने जताया निधन पर दुख

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'महान पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा के प्रशंसकों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. पंजाबी संगीत में उनका योगदान अमूल्य है. उनकी आवाज अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली थी. दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक शिंदा जी को याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

गायक और अभिनेता हरभजन मान ने भी शिंदा के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पंजाबी संगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाबी लोक गायकी के एक सुनहरे युग का अंत!' 

इसे भी पढ़ें: ASHES 2023: क्या ओवल टेस्ट के बाद वॉर्नर ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अब खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब