Palak Tiwari Dating Rumours: सैफ अली खान के बेटे को डेट कर रही हैं पलक तिवारी? इब्राहिम अली खान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Palak Tiwari Dating Rumours: टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अक्सर इब्राहिम अली खान के साथ अपने रूमर्ड रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब पलक ने साफ कर दिया है कि वह अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, न कि अपनी लव लाइफ पर.

Imran Khan claims
Social Media

Palak Tiwari Dating Rumours: एक्ट्रेस पलक तिवारी, जो टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी की बेटी हैं, अक्सर इब्राहिम अली खान के साथ अपने रूमर्ड रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, लेकिन अब पलक ने साफ कर दिया है कि वह अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, न कि अपनी लव लाइफ पर.

हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में पलक ने साफ किया कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में अपनी प्रेम कहानी को चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा रोमांटिक जीवन हावी हो जाए, जब मैं खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही हूं. यह चीजें आपके काम से ज्यादा सुर्खियां बटोर लेती हैं, जबकि मैं अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाना चाहती हूं.'

रिश्तों पर पलक तिवारी का नजरिया

पलक ने आगे बताया कि अगर वह कभी किसी रिश्ते में होती हैं, तो वह उसके लिए गंभीर होती हैं, लेकिन वह नहीं चाहतीं कि लोग उस रिश्ते पर अपनी राय बनाएं.  
उन्होंने कहा कि, 'अगर मैं किसी के साथ हूं, तो जाहिर है कि वह मेरे लिए मायने रखता है. लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग उस पर प्रतिक्रिया देने से बचें. इसी वजह से मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं.'

इब्राहिम अली खान के साथ अफवाहों की शुरुआत?

पलक और इब्राहिम की डेटिंग की खबरें 2022 में तब सामने आईं, जब दोनों को मुंबई में एक मूवी डेट के बाद एक साथ देखा गया था. इस पर रिएक्ट करते हुए पलक ने पहले बताया था, 'हम एक ग्रुप के साथ बाहर थे, बस लोगों को वही एंगल ज्यादा दिलचस्प लगा. वह एक बहुत अच्छा इंसान है और हम अच्छे दोस्त हैं, बस इतना ही.' इब्राहिम ने भी अपने एक इंटरव्यू में पलक के साथ अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था. उन्होंने कहा था, 'पलक एक प्यारी दोस्त है. हमारे बीच बस अच्छी दोस्ती है, और कुछ नहीं.'

हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को न ही स्वीकार किया और न ही खंडन किया है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री और सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियां अक्सर फैंस का ध्यान खींच लेती हैं.

India Daily