Asia Cup 2025

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: पहलगाम आतंकी हमले के बाद टूटा हानिया आमिर का सपना! दिलजीत दोसांझ के साथ इस फिल्म से कटा पत्ता

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर का पिछले साल अक्टूबर में लंदन कॉन्सर्ट के दौरान एक मंच पर आना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था. दिलजीत ने हानिया  के लिए अपना सुपरहिट गाना 'लवर' गाकर माहौल को खास बना दिया था.

Imran Khan claims
Social Media

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर का पिछले साल अक्टूबर में लंदन कॉन्सर्ट के दौरान एक मंच पर आना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था. दिलजीत ने हानिया  के लिए अपना सुपरहिट गाना 'लवर' गाकर माहौल को खास बना दिया था. तभी से दोनों के किसी प्रोजेक्ट में साथ आने की उम्मीदें बढ़ गई थीं. माना जा रहा था कि हानिया आमिर, दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा के साथ फिल्म सरदार जी 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.  

लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद, इस प्रोजेक्ट में बड़ा बदलाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने हानिया आमिर को फिल्म से हटाने का विचार किया है और उनकी जगह किसी भारतीय कलाकार को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं.

सरदार जी 3 से कटा हानिया आमिर का पत्ता

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में लगभग 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई. इस दुखद घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और तनाव आ गया. जिसके बाद, फवाद खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज रद्द कर दी गई. अब यही माहौल सरदार जी 3 पर भी असर डालता दिख रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, यूके में फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल पूरा हो चुका है, जिसमें हानिया आमिर ने भी हिस्सा लिया था. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, निर्माता उनके हिस्से को हटाकर फिल्म को दोबारा शूट करने पर विचार कर रहे हैं.

इंटरनेट पर मिला मिला-जुला रिएक्शन

हानिया आमिर को हटाने की खबर पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. कुछ नेटिजन्स इस फैसले का समर्थन करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'इंडिया में ज्यादा फेम मिल गई थी', जबकि दूसरे ने कहा,'जैसा को तैसा🇮🇳'. वहीं कई यूजर्स ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में सफलता पाने का आरोप लगाया. एक ने लिखा, 'अपने देश में कोई पूछता नहीं, नाम हिंदुस्तान में कमाया है सारे पाकिस्तानी कलाकारों ने.' हालांकि, कुछ लोगों ने इस कदम पर निराशा भी जताई. एक फैन ने कहा, 'जिन्होंने हमला किया उनका दोष अलग है, लेकिन बेकसूर कलाकारों को क्यों सज़ा?' किसी ने समर्थन करते हुए लिखा, 'यह सिर्फ एक फिल्म है और वह एक कलाकार हैं, फिल्म को योजना के अनुसार रिलीज होना चाहिए.' फिलहाल सरदार जी 3 की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि निर्माता इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. 

India Daily