'पता नहीं वापस लौटूंगी या नहीं', 'कैंडी शॉप' गाने को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़ का पर्सनल-प्रोफेशन लाइफ को लेकर बड़ा ऐलान
नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अब वक्त है हर जिम्मेदारी, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने का. मुझे नहीं पता मैं वापस आऊंगी या नहीं. धन्यवाद.'
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर मिल रही कड़ी आलोचना के बाद अचानक एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह कुछ समय के लिए रिश्तों, काम और जिम्मेदारियों से दूरी बना रही हैं. नेहा ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह दोबारा कब या लौटेंगी भी या नहीं.
इंस्टाग्राम पर क्या बोलीं नेहा
नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अब वक्त है हर जिम्मेदारी, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने का. मुझे नहीं पता मैं वापस आऊंगी या नहीं. धन्यवाद.' एक दूसरी स्टोरी में उन्होंने मीडिया और फैंस से अपील की कि आगे से उनका फोटो या वीडियो न बनाया जाए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.
‘कैंडी शॉप’ को लेकर विवाद
नेहा का यह फैसला उनके हालिया गाने ‘कैंडी शॉप’ के बाद आया है. यह गाना उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर बनाया था. 15 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ यह गाना यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है, लेकिन इसके साथ ही इसे जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
किस बात पर हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गाने को लो क्वालिटी बताया, तो कुछ ने इसके बोल और डांस को अश्लील और क्रिंज कहा. वहीं, कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि गाने का लुक और स्टाइल के-पॉप से कॉपी किया गया है. ऐसा माना जा रहा है इस लगातार नेगेटिव रिएक्शन ने नेहा को मानसिक रूप से प्रभावित किया.
ब्रेक की असली वजह साफ नहीं
हालांकि नेहा ने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि वह ट्रोलिंग की वजह से ब्रेक ले रही हैं, लेकिन जिस तरह से ‘कैंडी शॉप’ को लेकर आलोचना हुई, उसे उनके फैसले की एक बड़ी वजह माना जा रहा है.
नेहा की पर्सनल लाइफ
नेहा कक्कड़ की शादी पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 में हुई थी. वह तीन भाई-बहनों में से एक हैं, जिनमें सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं.