Nayanthara Wedding Anniversary: 'प्यार कैसा हो, ये तुमने मुझे सिखाया', शादी की तीसरी सालगिरह पर नयनतारा ने पति पर लुटाया प्यार
Nayanthara Wedding Anniversary: लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने 9 जून को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है. इस खास मौके पर नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली कविता और परिवार संग प्यारी तस्वीरें शेयर कर विग्नेश को बधाई दी.
Nayanthara Wedding Anniversary: साउथ भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने 9 जून को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है. इस खास मौके पर नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली कविता और परिवार संग प्यारी तस्वीरें शेयर कर विग्नेश को बधाई दी. उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए, इस जोड़े की रोमांटिक सालगिरह और नयनतारा के आगामी प्रोजेक्ट्स की झलक देखते हैं.
नयनतारा ने अपनी पोस्ट में विग्नेश के लिए लिखा, 'आप अक्सर सोचते हो कि कौन ज्यादा प्यार करता है, जवाब कभी न मिले. तुम वही हो जो मेरी आत्मा ने चाहा. हम दो से चार हो गए, इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. तुमने मुझे सिखाया कि सच्चा प्यार कैसा होता है. हैप्पी एनिवर्सरी, पार्टनर! हमेशा तुमसे प्यार करूंगी.' इस कविता के साथ लाल दिल, नजर ताबीज और किसिंग फेस इमोजी ने उनके प्यार को और गहरा किया.
नयनतारा ने सालगिरह पर पति पर लुटाया प्यार
नयनतारा ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह और विग्नेश एक कॉफी शॉप में हंसते-बातें करते दिखे. एक तस्वीर में विग्नेश ने नयनतारा के कंधे पर सिर टिकाया और आंखें बंद कर मुस्कुराए. नयनतारा सफेद टॉप, मैचिंग पैंट और हरे ब्लेजर में स्टाइलिश लगीं, जबकि विग्नेश ने क्रीम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में कैजुअल लुक अपनाया. उनके जुड़वां बेटे, उइर और उलग, नीले-सफेद स्वेटर और काली पैंट में बेहद क्यूट लगे. परिवार की ये तस्वीरें फैंस के बीच छा गईं.
नयनतारा-विग्नेश का सफर
नयनतारा और विग्नेश ने 2015 में फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर मुलाकात की और प्यार हो गया. जून 2022 में चेन्नई में शाही शादी के बाद अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए उनके जुड़वां बेटों उइर और उलग का जन्म हुआ. दोनों की बॉन्डिंग और पारिवारिक तस्वीरें अक्सर फैंस का दिल जीतती हैं. विग्नेश ने भी नयनतारा की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'मेरी थाला लेडी, तुम मेरी जिंदगी हो.'
नयनतारा को हाल ही में टेस्ट में देखा गया, जो 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुई. इस थ्रिलर में आर. माधवन और सिद्धार्थ भी थे. उनकी अगली फिल्म मेगा157 है, जिसमें वह चिरंजीवी के साथ संक्रांति 2026 में नजर आएंगी. अनिल रविपुडी के निर्देशन में बन रही यह एक्शन ड्रामा चर्चा में है. इसके अलावा, नयनतारा रक्कायी नामक पीरियड-एक्शन ड्रामा और मलयालम फिल्म MMMN में मोहनलाल और ममूटी के साथ काम करेंगी. वह नवोदित संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप की डियर स्टूडेंट्स में निविन पॉली के साथ भी दिखेंगी.
और पढ़ें
- महाराष्ट्र घूमने निकले हैं तो यहां का 'लोकल फूड' भी करें ट्राई, कभी भी नहीं भूल पाएंगे जायका
- Sitaare Zameen Par: 23 साल छोटी जेनेलिया डिसूजा के साथ रोमांस करने पर क्या बोले आमिर खान? एक्टर ने एज गैप पर जानें क्या कहा
- Triggered Insaan Haldi Video: फेमस यूट्यूबर ‘ट्रिगर्ड इंसान’ के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ हल्दी का वीडियो