Nafisa Ali Bald Look: कैंसर से जूझ रहीं नफीसा अली का ऐसा हुआ हाल, कीमोथैरेपी से झड़ने लगे बाल, एक्ट्रेस ने शेयर किया बाल्ड लुक
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली सोढ़ी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी हिम्मत और हौसले की वजह से. 68 साल की उम्र में फोर्थ स्टेज पेरिटोनियल कैंसर से लड़ रही नफीसा ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स को हंसते-हंसते गले लगा लिया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बाल्ड लुक तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो गईं.
Nafisa Ali Bald Look: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली सोढ़ी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी हिम्मत और हौसले की वजह से. 68 साल की उम्र में फोर्थ स्टेज पेरिटोनियल कैंसर से लड़ रही नफीसा ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स को हंसते-हंसते गले लगा लिया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बाल्ड लुक तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो गईं. पीली चेकर्ड टॉप और ब्राउन पैंट्स में कैमरे की तरफ मुस्कुराती नफीसा का ये लुक देखकर फैंस इमोशनल हो गए.
कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पॉजिटिव पावर!' ये सिर्फ शब्द नहीं, उनकी जिंदादिली का आईना है. नफीसा की कैंसर जर्नी पुरानी है. 2018 में उन्हें स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था. एक साल की कड़ी जद्दोजहद के बाद 2019 में वो कैंसर-फ्री घोषित हुईं. लेकिन किस्मत ने फिर करवट ली. सितंबर 2025 में पीईटी स्कैन से पता चला कि कैंसर स्टेज 4 पर पहुंच गया है. अब सर्जरी का ऑप्शन नहीं बचा, तो कीमोथेरेपी ही सहारा है. नफीसा ने खुद बताया, 'कीमो बहुत जहरीला है. ये जोड़ों में दर्द, बुखार और कमजोरी लाता है. लेकिन मैं अपना बॉडी सिग्नल फॉलो करती हूं. कल बुरा लगा, आज बेहतर हूं, कल अच्छा महसूस करूंगी.'
नफीसा ने लिखा, 'आखिरकार, मेरे छोटे बच्चे बाल झड़ने में मदद कर चुके.' ये मोमेंट्स उनके परिवार की ताकत दिखाते हैं, जो इस जंग में उनका सबसे बड़ा हथियार है. नफीसा की पोस्ट पर बॉलीवुड ने जमकर सपोर्ट किया. दिया मिर्जा ने रेड हार्ट इमोजी से प्यार जताया, तो फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'तुम्हारी स्माइल ही हमारी ताकत है.' क्रिटिक्स और डॉक्टर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. नफीसा ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं मुस्कुराहट से जिंदगी जीती हूं. ये ट्रॉमा के दरवाजे भी खोल देती है.'
और पढ़ें
- SSKTK BO Day 4: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नहीं निकाल पाई आधा बजट, जानें चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
- कंफर्म हुई सगाई की खबरें! विजय देवरकोंडा ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग, वायरल वीडियो में फैंस ने मचाई हलचल
- Richest Youtuber: कैरी मिनाटी और समय रैना को पीछे छोड़ ये है भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर! नेटवर्थ जान दंग रह जाएंगे आप