धर्मेंद्र की आखिरी झलक नहीं पा सकी मुमताज! आधे घंटे तक हॉस्पिटल में करती रही इंतजार, बयां किया दर्द

मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी यादों को याद करते हुए बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में उनसे मिलने नहीं दिया गया. वह आधे घंटे तक इंतजार करती रहीं, लेकिन अपने पुराने दोस्त और को स्टार की झलक भी नहीं देख पाईं.

X
Babli Rautela

मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने बीते दिनों गुजर चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ जुड़ी अपनी अंतिम यादों को साझा करते हुए दिल को छू लेने वाला बयान दिया. उन्होंने खुलकर बताया कि वह अपनी ओर से पूरी कोशिश करके हॉस्पिटल पहुंचीं, लेकिन उन्हें अपने प्रिय को स्टार से मिलने की अनुमति नहीं मिली. उनके शब्दों में दर्द, अफसोस और उस दोस्ती की मिठास साफ महसूस होती है जो धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते में हमेशा रही.

मुमताज ने बताया कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंची थीं, जहां सांस लेने में दिक्कत के बाद धर्मेंद्र भर्ती थे. वह उम्मीद से भरी थीं कि शायद कुछ मिनट ही सही लेकिन वह उन्हें देख सकेंगी. पर किस्मत ने ऐसा होने नहीं दिया. मुमताज ने कहा कि स्टाफ ने उनसे साफ शब्दों में कहा कि वह वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. उनके भावुक शब्द थे कि मैं वहा 30 मिनट तक बैठी रही उम्मीद करती रही कि शायद मैं उनसे मिल पाऊं लेकिन मैं नहीं मिल सकी. आखिरकार वह बिना देखे ही वापस लौट आईं. यह पल उनकी यादों में हमेशा के लिए कुछ टूटे हुए अहसास छोड़ गया.

2021 में हुई थी आखिरी मुलाकात

मुमताज ने बताया कि वह धर्मेंद्र से आखिरी बार 2021 में उनके घर पर मिली थीं. वह मुलाकात बेहद खास और सुकून देने वाली थी. उन्होंने कहा कि यह वह पल था जिसे वह हमेशा दिल में सँजोकर रखेंगी. यह वही आखिरी समय था जब उन्होंने धर्मेंद्र को हंसते मुस्कुराते देखा.

उनके शब्द थे कि मैं उनसे आखिरी बार 2021 में मिली थी जब मैं उनके घर गई थी. वह एक बहुत अच्छी मुलाकात थी. वह आखिरी बार था जब हम मिले थे. उनके भीतर छिपा दुख साफ महसूस किया जा सकता था क्योंकि उन्हें यह मालूम था कि यही वह अंतिम क्षण थे जो उनकी यादों का हिस्सा बन गए.

हेमा मालिनी और परिवार के लिए संवेदना

धर्मेंद्र के निधन से उनका परिवार टूट गया है. खासकर उनकी पत्नी हेमा मालिनी जिनके लिए यह एक बेहद गहरा आघात है. मुमताज ने भी इस दुख को समझते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे उनके परिवार और हेमा जी के लिए दुख है. वह हमेशा उनके लिए समर्पित थीं. उन्हें यह नुकसान बहुत गहराई से महसूस हो रहा होगा. वह सच में उनसे प्यार करती थीं. यह संवेदना दर्शाती है कि दोनों परिवारों के बीच कितनी गहरी भावनात्मक डोर थी.

अपने को स्टार को याद करते हुए मुमताज ने कहा कि धर्मेंद्र जितने शानदार सुपरस्टार थे उससे ज्यादा बेहतरीन इंसान थे. उन्होंने कहा कि हमने कुछ फिल्मों में साथ काम किया और वह हमेशा एक शानदार को स्टार रहे. एक बहुत अच्छे इंसान जिनका दिल सच में सुनहरा था.