Year Ender 2025

Monali Thakur: अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत, स्टेज पर ही हुईं बेहोश, सिंगर मोनाली ठाकुर अस्पताल में भर्ती

सिंगर मोनाली ठाकुर को हाल ही में लाइव परफॉरमेंस के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के दिनहाटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक मोनाली को सांस में लेने में दिक्कत होने की वजह से बीच में ही लाइव परफॉर्मेंस छोड़कर जाना पड़ा.

social media
Antima Pal

Monali Thakur Hospitalisation: सिंगर मोनाली ठाकुर को हाल ही में लाइव परफॉरमेंस के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के दिनहाटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक मोनाली को सांस में लेने में दिक्कत होने की वजह से बीच में ही लाइव परफॉर्मेंस छोड़कर जाना पड़ा.

अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत

बता दें कि मोनाली ठाकुर 21 जनवरी की शाम को कूच बिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. लाइव परफॉरमेंस के एक वीडियो में जो फेसबुक पर वायरल हुआ, सिंगर को अपना परफॉरमेंस बीच में ही रोकते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी क्योंकि वह अच्छा महसूस कर रही थी और अपना परफॉरमेंस आगे नहीं रख सकती थी.

बाद में मोनाली ने इवेंट मैनेजमेंट टीम द्वारा उनके और उनके क्रू के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर जवाब देते हुए साफ किया था कि कैसे वहां के लोगों ने विक्रेताओं के साथ बुरा व्यवहार किया. बताते चलें कि मोनाली ठाकुर को 'सवार लूं', 'ज़रा ज़रा टच मी', 'छम छम' जैसे हिट हिंदी गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने नागेश कुकुनूर निर्देशित फ़िल्म लक्ष्मी में मुख्य भूमिका भी निभाई है. फैंस मोनाली ठाकुर के गानों को खूब पसंद करते है.