रोमांटिक सीन के बीच किस एक्ट्रेस पर भड़के थे बॉबी देओल, बोले- ‘उसके मुंह से बदबू आ रही है’, डायरेक्टर से कर दी शिकायत!

Manisha Koirala Birthday: फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग के दौरान बॉबी देओल ने अपनी को-स्टार मनीषा कोइराला के खिलाफ डायरेक्टर से की थी शिकायत. जानिए क्यों रोमांटिक सीन के बीच एक्टर को सहनी पड़ी प्याज की बदबू.

Social Media
Babli Rautela

Manisha Koirala Birthday: बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में पर्दे के पीछे की कहानियां अक्सर चौंका देने वाली होती हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग के दौरान सामने आया था, जब फिल्म के लीड एक्टर बॉबी देओल ने अपनी को-स्टार के खिलाफ डायरेक्टर से सीधे शिकायत कर दी थी. वजह थी रोमांटिक सीन के दौरान एक्ट्रेस के मुंह से आ रही तेज बदबू, जिससे परेशान होकर एक्टर सीधे डायरेक्टर के पास पहुंच गए थे.

90 के दशक के पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत ‘बरसात’ से की थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘गुप्त’ जब रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन इसके सेट पर घटा एक वाकया आज भी चर्चा का विषय है. 

बॉबी देओल की किस एक्ट्रेस के मूंह से आई बदबू

अपनी फिल्म गुप्त के एक रोमांटिक सीन की तैयारी के दौरान जैसे ही बॉबी अपनी को-स्टार मनीषा कोइराला के करीब आए, अचानक उन्हें तेज प्याज की बदबू महसूस हुई. इससे परेशान होकर उन्होंने तुरंत डायरेक्टर से शिकायत कर दी और सबके सामने कह दिया, 'उसके मुंह से बदबू आ रही है.'

क्यों आई बदबू?

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि यह वाकया ‘गुप्त’ के गाने ‘बेचानियां’ की शूटिंग का था. इस गाने में उन्हें मनीषा के बेहद करीब जाना था और रोमांटिक एक्सप्रेशन देने थे. लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, मनीषा के मुंह से कच्चे प्याज और चना चाट की गंध आ रही थी, जिसे उन्होंने शूटिंग से ठीक पहले खाया था. बॉबी ने हंसते हुए बताया कि उस पल उनके दिमाग में रोमांस सबसे आखिरी चीज थी.

बॉबी देओल ने बताया कि उस मुश्किल सीन को उन्होंने किसी तरह मैनेज किया, लेकिन शूट खत्म होते ही डायरेक्टर को पूरी बात कह दी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उस वक्त रोमांटिक सीन से ज्यादा उन्हें बदबू से छुटकारा पाने की चिंता थी.

‘गुप्त’ बनी करियर की अहम फिल्म

साल 1997 में रिलीज हुई ‘गुप्त’ ने बॉबी देओल को बतौर हीरो मजबूत पहचान दी. फिल्म में उनके साथ काजोल और मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं. 18.23 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई करने वाली यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट साबित हुई. साथ ही इसके गाने और कहानी ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया.

हालांकि यह किस्सा सुनकर दर्शक मुस्कुरा उठते हैं, लेकिन यह बताता है कि फिल्म इंडस्ट्री की चमकदार दुनिया के पीछे शूटिंग के दौरान कितनी मजेदार और अनोखी घटनाएं घटती रहती हैं. आज भी यह वाकया बॉलीवुड के मजेदार किस्सों में शुमार किया जाता है.