Weather IMD

'रफ, फ्लर्टी और अच्छा किसर', मलाइका अरोड़ा को इस टाइप के लड़के आते हैं पसंद, एक्ट्रेस ने खुद किया था रिवील

Malaika Arora On Her Type: मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर उनके फैंस उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास को एक बार फिर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनका एक पुराना बयान फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने खुलकर बताया था कि उन्हें कैसा पुरुष पसंद है. मलाइका की यह बिंदास अदा उनके फैंस को हमेशा से पसंद रही है और यह बयान उनकी साहसी छवि को और भी मजबूत करता है. 

social media
Antima Pal

Malaika Arora On Her Type: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर उनके फैंस उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास को एक बार फिर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनका एक पुराना बयान फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने खुलकर बताया था कि उन्हें कैसा पुरुष पसंद है. मलाइका की यह बिंदास अदा उनके फैंस को हमेशा से पसंद रही है और यह बयान उनकी साहसी छवि को और भी मजबूत करता है.

साल 2021 में एक रियलिटी शो में मलाइका से उनके टाइप के बारे में सवाल पूछा गया था. बिना किसी हिचक के उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे ऐसा पुरुष पसंद है जो थोड़ा रफ हो, मुझे बहुत ज्यादा सजा-संवरा, चिकना टाइप बिल्कुल पसंद नहीं. वो थोड़ा फ्लर्ट करने वाला हो, बिंदास हो और सबसे जरूरी, उसे किस करने में माहिर होना चाहिए.' उनके इस खुले और स्पष्ट जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह पल आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मलाइका का यह बयान उस समय उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से भी जोड़ा गया था. अर्जुन का रफ लुक और बिंदास अंदाज मलाइका की पसंद से काफी हद तक मेल खाता था. दोनों की जोड़ी उस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. उसी बातचीत में मलाइका ने यह भी बताया कि उन्हें ऐसे पुरुष बिल्कुल पसंद नहीं जो बहुत ज्यादा गपशप करते हों.

'बेकार की बातों से दूर रहे पार्टनर'

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा पुरुष चाहिए जो आत्मविश्वास से भरा हो और बेकार की बातों से दूर रहे. उनकी यह बेबाकी और आत्मविश्वास ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे अलग और सच्ची हस्तियों में से एक बनाता है. मलाइका का यह वायरल बयान उनके फैंस के बीच आज भी उतना ही लोकप्रिय है. उनकी बिंदास और बेबाक शख्सियत उन्हें इंडस्ट्री में सबसे खास बनाती है. जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस उनकी हिम्मत और स्टाइल को जमकर सराह रहे हैं.