Lok Sabha Elections 2024

भारत में कहां हैं हीरामंडी जैसी जगहें, आज भी सजती है हुस्न की मंडी

List Of Places Like Heeramandi: हीरामंडी सीरिज को देश में खूब प्यार मिल रहा है. हीरामंडी जैसी जगह केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी है. बता दें, इन जगहों पर आज भी हुस्न की मंडी सजती है.

Social Media
India Daily Live
LIVETV

Places Like Heeramandi: इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी सीरिज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हीरामंडी सीरिज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.  इस फिल्म को लेकर आए कई खुलासे हो रहे हैं. यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं.

बती दें, हीरामंडी एक जगह जो पाकिस्तान में स्थित है. जहां  तवायफों की महफिल लगती है. हीरामंडी जैसी जगह पाकिस्तान में भी नहीं बल्कि भारत देश में भी है. चलिए जानते हैं  भारत के कुछ इलाकों के बारे में 

बोरवाड़ी

आज भी बोरवाड़ी में हुस्न की मंडी सजती है. साल 1616 में जहांगीर ने मुंजरे वालियों को बसाया था. हीरामंडी की तरह बोरवाड़ी में भी बड़े कमरे में मुजरा होता है. उस समय जहांगीर मोती कुंवर, बेगम गुलारा जैसी तवायफों के दीवाने हुआ करते थे. बता दें जहांगीर ने कुछ तवायफों के लिए सुंदर महल भी बनवाया था. 

मुंबई के बाचूबाईवाड़ी

 मुंबई के बाचूबाईवाड़ी में भी आज भी मुजरे की परम्परा जिंदा है. काफी दुकानों के बीच बाचूबाईवाड़ी के अंदर जाना काफी मुश्किल है.  मुंबई के बीच स्थान पर रहने के बावजूद भी बाचूबाईवाड़ी के लोग शहर के खबरों से अनजान रहते हैं. बाचूबाईवाड़ी में महफिल रात् 9 बजे से 12: 30 बजे तक सजी रहती है. 

कोलकाता का सोनागाछी इलाका

कोलकाता का सोनागाछी  एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. यह कोलकाता के हुगली नदी के पास बसा हुआ है. इस इलाके का जिक्र कई किताबों में भी किया गया है. आज भी कोलकाता का सोनागाछी इलाके में महफिल सजती है. 

दिल्ली 

कई दशकों से दिल्ली के कोठे जोर-शोर से चल रहे हैं. दिल्ली में शाम होते ही लोग नाच-गाने का आनंद लेने पहुंचते हैं. मुजरा के ये अड्डे दिल्ली के राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास, वेस्ट दिल्ली की कुछ जगहों और कड़कड़ड़ूमा इलाकों में मौजूद हैं. दिल्ली में इन जगहों की दीवारें साउंडप्रूफ होती हैं ताकि आवाज बाहर न जा सके.