Alia Bhatt Ranveer Singh video: आलिया-रणवीर सिंह के नए ऐड में ऐसा क्या किया कि फिदा हुई करिश्मा कपूर?
Alia-Ranveer New Ad: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के नए ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो इस ऐड की तारीफ करते नहीं थक रही हैं.

Alia-Ranveer New Ad: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के नए ऐड की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐड को फिर से शेयर किया और आलिया को 'बीवी नंबर 1' और रणवीर को 'हीरो नंबर 1' बताया.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस विज्ञापन में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दोनों ही 90 के दशक के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद पुरानी यादों में खोई करिश्मा ने कैप्शन में लिखा कि ऐड देखने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं, वे दोनों हीरो नंबर 1 और बीवी नंबर 1 जैसे लग रहे हैं.'
आलिया-रणवीर के नए ऐड पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का ये ऐड सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,'लोलो सुप्रीमेसी.'
करिश्मा कपूर का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को आखिरी बार मर्डर मुबारक में देखा गया था. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी आखिरी आलिया को वासन बाला की जिगरा में देखा गया था जिसमें वह वेदांग रैना की बड़ी बहन के किरदार में दिखाई दी थी. दूसरी ओर, रणवीर को सिंघम अगेन में देखा गया था.
Also Read
- कोरबा में दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, पत्नी को गुलछर्रे उड़ाते देख पति बोला- 'क्या मैं प्रताड़ित करता हूं?'
- 35000 रुपये कम में मिल रहा Google Pixel 8, फटाफट उठाएं लाभ
- Sunny Deol Video: सनी देओल 'गड्डी लेके' इंडो पाक बॉर्डर पहुंचे, तनोट माता मंदिर में मत्था टेकने के बाद BSF जवानों संग लगाए ठुमके