Republic Day 2025: 'क्या हम सच में आजाद हैं?' गणतंत्र दिवस से पहले काम्या पंजाबी ने क्यों उठाया ये बड़ा सवाल

गणतंत्र दिवस का अवसर हमारे लोकतंत्र की शक्ति और संविधान की सुंदरता का जश्न मनाने का दिन है. लेकिन इस खास मौके पर टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कुछ अहम सवाल उठाए हैं, जो हमें अपने समाज और व्यवस्था पर आत्मनिरीक्षण करने के लिए प्रेरित करते हैं.

Social Media
Babli Rautela

Kamya Panjabi: गणतंत्र दिवस का अवसर हमारे लोकतंत्र की शक्ति और संविधान की सुंदरता का जश्न मनाने का दिन है. लेकिन इस खास मौके पर टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं, जो हमें अपने समाज और व्यवस्था पर आत्मनिरीक्षण करने के लिए प्रेरित करते हैं. 'इश्क जबरिया' में मोहिनी का किरदार निभाने वाली काम्या ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए संविधान और आजादी के आदर्शों पर सवाल खड़े किए.

काम्या पंजाबी ने अपने बयान में कहा, 'गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र और संविधान की ताकत की याद दिलाता है. लेकिन यह दिन मुझे यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हम वास्तव में उन आदर्शों पर खरे उतर रहे हैं, जिन्हें हमारा संविधान स्थापित करता है. समानता और स्वतंत्रता की बातें तो हम करते हैं, लेकिन क्या यह हर व्यक्ति की सच्चाई है? क्या हर नागरिक बिना डर के अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है? यह सवाल हर साल मेरे मन में गूंजते हैं.'

देशभक्ति के असली मायने पर जोर

काम्या ने देशभक्ति के सही अर्थों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा, 'मैं अपने देश से बेहद प्यार करती हूं, और यही कारण है कि मुझे इन मुद्दों पर बात करनी जरूरी लगती है. देशभक्ति सिर्फ झंडे फहराने या राष्ट्रगान गाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. इसका असली मतलब है अन्याय, भेदभाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना, चाहे यह कितना भी असुविधाजनक क्यों न हो.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस गणतंत्र दिवस पर मेरा सभी से यही अनुरोध है कि हम केवल उत्सव तक सीमित न रहें. हमें आत्मचिंतन करने और बदलाव की दिशा में काम करने की जरूरत है. असली बदलाव की शुरुआत खुद से होती है.' काम्या ने अपनी बातों के जरिए यह संदेश दिया कि देशभक्ति के लिए भावनाओं के साथ-साथ कार्यवाही भी जरूरी है.

इश्क जबरिया में काम्या पंजाबी का किरदार

काम्या पंजाबी 'इश्क जबरिया' शो में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. मोहिनी का यह किरदार एक मजबूत और प्रेरणादायक महिला का है, जो अपने आदर्शों पर डटी रहती है. इस शो में सिद्धि शर्मा और लक्ष्य खुराना जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'इश्क जबरिया' एक रोमांटिक ड्रामा है, जो दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी पेश करता है. यह शो हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सन नियो पर प्रसारित होता है. काम्या पंजाबी ने अपने किरदार के जरिए एक बार फिर से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है और दर्शकों का दिल जीत रही हैं.