जितेंद्र कुमार और फुलेरा गैंग वापसी करने के लिए तैयार? 'पंचायत सीजन 5' को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
'पंचायत सीजन 5' ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है और यह 2026 में ही स्ट्रीम होगा. हालांकि अभी तक कोई एग्जैक्ट रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड-2026 या लेट 2026 में यह वापस आ सकता है.
मुंबई: अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस पॉपुलर वेब सीरीज के फैंस के लिए अच्छी खबर है. 'पंचायत सीजन 5' ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है और यह 2026 में ही स्ट्रीम होगा. हालांकि अभी तक कोई एग्जैक्ट रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड-2026 या लेट 2026 में यह वापस आ सकता है. पंचायत की सीजन 4 जून 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की फुलेरा गांव की जर्नी ने फिर से दिल जीत लिया.
जितेंद्र कुमार और फुलेरा गैंग वापसी करने के लिए तैयार?
सीरीज की स्लाइस-ऑफ-लाइफ स्टोरी, गांव की पॉलिटिक्स, ह्यूमर और इमोशंस ने दर्शकों को खूब पसंद किया. सीजन 4 की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सक्सेस के बाद अमेजन प्राइम वीडियो और टीवीएफ ने जल्दी ही सीजन 5 को ग्रीनलाइट कर दिया. 7 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें फुलेरा की वापसी का हिंट दिया गया. अभी स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.
'पंचायत सीजन 5' को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर पोस्ट-प्रोडक्शन स्मूद रहा तो मिड-2026 तक रिलीज हो सकती है. एक्ट्रेस संविका (रिंकी देवी) ने भी इंटरव्यू में बताया कि राइटिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल मिड तक या उसके आसपास रिलीज की उम्मीद है. शूटिंग इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकती है. सीजन 5 में फुलेरा के सभी पसंदीदा कैरेक्टर्स वापस आएंगे. जितेंद्र कुमार सचिव जी के रूप में, नीना गुप्ता मंजू देवी, रघुबीर यादव प्रधान पंच, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कलाकार फिर नजर आएंगे. स्टोरी में अभिषेक की जिंदगी में नए ट्विस्ट्स, गांव की नई चुनौतियां, राजनीति और पर्सनल ग्रोथ दिखाई देगी.
सीजन 4 के क्लिफहैंगर्स जैसे सचिव जी का करियर और गांव की पॉलिटिक्स पर फोकस रहेगा. पंचायत भारत की सबसे लव्ड रूरल ड्रामा सीरीज में से एक है. इसकी सादगी, रिलेटेबल कैरेक्टर्स और रियलिस्टिक कहानी ने इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाया. सीरीज ने OTT पर नए बेंचमार्क सेट किए हैं. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फुलेरा की कहानी आगे कैसे बढ़ेगी. अभी ऑफिशियल डेट का ऐलान बाकी है, लेकिन 2026 में यह जरूर आएगी. तब तक फैंस पुराने सीजन्स दोबारा देख सकते हैं.