Janhvi Kapoor Wedding Plan: 'सिंपल शादी, कम लोग और बहुत लंबा हनीमून', 'परम सुंदरी' जल्द करने जा रहीं शादी? वेडिंग प्लान का किया खुलासा

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' के लिए चर्चा में हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने अपनी शादी और प्यार को लेकर दिल की बात खोली, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया.

social media
Antima Pal

Janhvi Kapoor Wedding Plan: बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' के लिए चर्चा में हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने अपनी शादी और प्यार को लेकर दिल की बात खोली, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में बताया और कहा कि वह एक सिंपल शादी चाहती हैं, लेकिन हनीमून लंबा और खास होना चाहिए.

जाह्नवी ने वोग इंडिया को बताया, 'मैं तिरुपति में शादी करना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि वहां ज्यादा लोग हों. मैं चाहती हूं कि शादी जल्दी हो और हनीमून लंबा चले.' उन्होंने कहा कि वह शादी के दिन सहज और आरामदायक लुक चाहती हैं, क्योंकि वह रोजाना शूटिंग्स के लिए भारी-भरकम कपड़े पहनती हैं. जाह्नवी ने यह भी खुलासा किया कि उनके ड्रीम वेडिंग आउटफिट को मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे, जो उनके फेवरेट डिजाइनर हैं.

'परम सुंदरी' जल्द करने जा रहीं शादी?

बता दें कि जाह्नवी का तिरुपति से खास लगाव है. वह हर साल अपने जन्मदिन पर तिरुपति बालाजी मंदिर जाती हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह शादी में गोल्डन जरी कांजीवरम साड़ी पहनेंगी, बालों में मोगरे के फूल सजाएंगी और उनके होने वाले पति लुंगी में नजर आएंगे. मेहमानों को केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा. वह मेहंदी और संगीत अपनी मां के चेन्नई स्थित पैतृक घर में करना चाहती हैं.

शिखर पहाड़िया संग रिलेशनशिप की चर्चा

जाह्नवी की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. वह शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. हाल ही में जाह्नवी ने 'शिखु' लिखा हुआ नेकलेस पहनकर अपने रिश्ते को और पुख्ता किया. 'कॉफी विद करण' में भी उन्होंने शिखर का जिक्र किया था. हालांकि जाह्नवी ने शादी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं. उनकी अगली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' वरुण धवन के साथ जल्द रिलीज होगी.