Asia Cup Final में भारत की ऐतिहासिक जीत पर झूम उठा बॉलीवुड, देखें कैसे पाकिस्तान की हार का जश्न मना रहे हैं सेलेब्स
Asia Cup Final Win: एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां खिताब जीता है. इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है. अमिताभ बच्चन, ममूटी, प्रीति जिंटा समेत कई दिग्गजों ने अपना रिएक्शन साझा किया है.
Asia Cup Final Win: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में अपना दबदबा साबित कर दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम किया. मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां पाकिस्तान की कड़ी चुनौती को तिलक वर्मा और शिवम दुबे की दमदार साझेदारी ने ध्वस्त कर दिया.
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और तिलक वर्मा के संयमित अर्धशतक ने भारत की जीत को पुख्ता किया है. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच ने दर्शकों को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया.
सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल
जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को मात दी, सोशल मीडिया पर बधाइयों और जश्न का सैलाब उमड़ पड़ा. क्रिकेट फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक हर कोई टीम इंडिया की तारीफ करता नजर आया. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया की जीत पर बेहद दिलचस्प अंदाज में बधाई दी. उन्होंने शोएब अख्तर की एक पुरानी टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'जीत गया !! .. अच्छा खेला 'अभिषेक बच्चन' .. ऊपर जबान लड़खड़ाए, और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग, लड़खड़ा दिया दुश्मनों को !! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा !!!!' उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने इसे खूब पसंद किया.