77वें गणतंत्र दिवस पर फैंस के लिए डबल गुड न्यूज! जल्द दस्तक देगी 'बॉर्डर 3'? प्रोड्यूसर ने कर दिया कन्फर्म
'बॉर्डर 2' की अपार सफलता के बाद निर्माता भूषण कुमार ने 1997 की इस फिल्म के तीसरे भाग की पुष्टि कर दी है. उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि 'बॉर्डर 3' का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे.
मुंबई: टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं. 1997 में आई क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल बॉर्डर 2 ने रिलीज़ के पहले तीन दिनों में ही दुनिया भर में 167 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 121 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 145-158 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों वाली यह वॉर ड्रामा दर्शकों का दिल जीत चुकी है.
77वें गणतंत्र दिवस पर फैंस के लिए डबल गुड न्यूज!
डायरेक्टर अनुराग सिंह के साथ यह भूषण कुमार की पहली बड़ी साझेदारी थी. फिल्म की शानदार सफलता के बाद दोनों ने और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूषण कुमार और अनुराग सिंह ने खुलासा किया कि 'बॉर्डर 2' से पहले वे किसी और फिल्म पर बात कर रहे थे. अब बॉर्डर 2 की कामयाबी के बाद वे पहले उस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे.
'हां, बॉर्डर 3 जरूर बनेगी'
भूषण ने कहा, 'हम पहले उस फिल्म पर काम करेंगे जो बॉर्डर 2 से पहले प्लान हुई थी. उसके बाद हम बॉर्डर पर लौटेंगे.' बॉर्डर 3 की पुष्टि करते हुए भूषण कुमार ने उत्साह से कहा, 'हां, बॉर्डर 3 जरूर बनेगी. हम अपनी कंपनी और अनुराग की कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर में काम करेंगे. अनुराग ही इसे डायरेक्ट करेंगे. यह कुछ नया होगा. बॉर्डर एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है. लगभग 30 साल बाद इसे वापस लाकर इतना प्यार मिल रहा है, तो इसे आगे बढ़ाना तो बनता है. अनुराग ने इसे दोबारा खड़ा करने में बहुत मेहनत की है.'
भूषण ने यह भी जोर दिया कि बॉर्डर फ्रेंचाइजी को लेकर उनका विजन लंबे समय का है. अनुराग सिंह के साथ उनकी यह साझेदारी अब और मजबूत हो गई है. दोनों मिलकर पहले एक और फिल्म बनाएंगे, फिर बॉर्डर 3 पर फोकस करेंगे. दर्शकों के बीच बॉर्डर 2 की कहानी, एक्टिंग और पैट्रियॉटिक वाइब्स को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में यह खबर फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. 'बॉर्डर 2' की सफलता ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और सही टीम के साथ पुरानी फ्रेंचाइजी भी नई जान पकड़ सकती है.