वॉर 2 के टीजर में प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को देख भड़के लोग, येलो कलर की बिकनी में एक्ट्रेस ने दिखाया अबतक का सबसे बोल्ड अवतार

यश राज फिल्म्स की इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर के साथ-साथ कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार चर्चा का केंद्र बन गया है. टीजर में कियारा को येलो कलर की शाइनी बिकनी में देखा गया, जो उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस और बोल्ड लुक में से एक है.

Social Media\
Antima Pal

Kiara Advani War 2 Bikini Look: जूनियर एनटीआर के बर्थडे यानी 20 मई 2025 को रिलीज हुए 'वॉर 2' के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यश राज फिल्म्स की इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर के साथ-साथ कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार चर्चा का केंद्र बन गया है. टीजर में कियारा को येलो कलर की शाइनी बिकनी में देखा गया, जो उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस और बोल्ड लुक में से एक है. हालांकि इस लुक पर बवाल मच गया है, क्योंकि कियारा के प्रेग्नेंट होने की खबरों के बीच फैंस को एक्ट्रेस का इस तरह का सीन करना कुछ रास नहीं आया है.

वॉर 2 के टीजर में प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को देख भड़के लोग

1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में कियारा की छोटी-सी झलक ने ही लाइमलाइट चुरा ली. वह येलो बिकनी में समुद्र किनारे कर्ली हेयर लुक के साथ बेहद आकर्षक दिख रही हैं. यह पहली बार है जब कियारा ने स्क्रीन पर इतना बोल्ड किरदार निभाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके इस लुक को 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' करार दिया, खासकर तब जब खबरें हैं कि कियारा मां बनने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा, "प्रेग्नेंट होने के बावजूद ऐसा सीन क्यों? क्या यह फिल्म की कहानी के लिए जरूरी था?" वहीं, कुछ फैंस ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कहा कि कियारा ने ग्लैमर का तड़का लगाकर टीजर को और आकर्षक बनाया है.'


'वॉर 2' में कियारा का किरदार अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन टीजर से संकेत मिलता है कि वह ग्लैमर के साथ-साथ कहानी में अहम भूमिका निभाएंगी. फिल्म में ऋतिक रोशन रॉ एजेंट कबीर के किरदार में हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक खतरनाक विलेन के रूप में बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस के बीच यह विवाद भले ही चल रहा हो, लेकिन टीजर ने एक्शन, ड्रामा और ग्लैमर का जबरदस्त मिश्रण पेश किया है. अब देखना यह है कि कियारा का यह किरदार दर्शकों को कितना इंप्रेस करता है.