रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट आउट, ईद पर होगा 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से जबरदस्त टकराव!
फिल्म 'धुरंधर' का पहला भाग आज, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए रिलीज हो गया है. लेकिन असली सरप्राइज तो पोस्ट-क्रेडिट सीन में छिपा था – जी हां 'धुरंधर 2' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि यह सीक्वल अगले साल 19 मार्च 2026 को ईद के धूमधड़ाके के साथ रिलीज होगी.
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का पहला भाग आज, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए रिलीज हो गया है. लेकिन असली सरप्राइज तो पोस्ट-क्रेडिट सीन में छिपा था – जी हां 'धुरंधर 2' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि यह सीक्वल अगले साल 19 मार्च 2026 को ईद के धूमधड़ाके के साथ रिलीज होगी.
पहली फिल्म की तरह ही यह जासूसी एक्शन थ्रिलर रियल-लाइफ इवेंट्स से प्रेरित है, जिसमें रणवीर का किरदार एक RAW एजेंट के रूप में देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाता नजर आया. 'धुरंधर' का रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट (214 मिनट) रहा, जो बॉलीवुड की लंबी फिल्मों में शुमार है. लेकिन दर्शकों ने इसे 'पैसा वसूल' बताते हुए तारीफों के पुल बांधे हैं.
'धुरंधर 2' की रिलीज डेट आउट
रणवीर की पावरफुल परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना की इंटेंस आंखों वाली एक्टिंग और संजय दत्त-अर्जुन रामपाल की दमदार मौजूदगी ने फिल्म को हाई-वोल्टेज बना दिया. निर्देशक आदित्य धर ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक चीफ की कहानी को 1999 के IC-814 हाईजैकिंग और 2001 के पार्लियामेंट अटैक से जोड़कर बुना है, जो देशभक्ति और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण है.
ईद पर होगा 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से जबरदस्त टकराव!
फिल्म का बजट 220-280 करोड़ बताया जा रहा है और ओपनिंग डे पर ही 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. अब 'धुरंधर 2' की रिलीज पर नजरें टिक गई हैं. ईद 2026 पर यह फिल्म साउथ सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से सीधा टकराव करेगी. यश की यह एक्शन थ्रिलर गोवा के ड्रग कार्टेल की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी जैसे सितारे हैं.
निर्देशक गीता मोहनदास की यह मल्टीलिंगुअल फिल्म (कन्नड़, हिंदी, तमिल आदि) भी 19 मार्च को ही रिलीज हो रही है. ऊपर से बॉलीवुड की कॉमेडी क्वीन 'धमाल 4' भी उसी वीकेंड पर आ रही है, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी अपनी पुरानी धमाल मचाने को तैयार हैं. निर्देशक इंद्र कुमार की यह फ्रैंचाइजी का चौथा भाग व्हाइट-कॉलर क्राइम और पॉलिटिशियन घोटाले पर हंसी-मजाक का तड़का लगाएगा. यह ट्रिपल क्लैश बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाला है.