IND Vs SA

एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 साल के बेटे की बरेली में मौत, दोस्तों ने पुलिस को बताई होश उड़ाने वाली कहानी

Sapna Singh Son Dies: एक्ट्रेस सपना सिंह ने अपने 14 साल के बेटे के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद बरेली में विरोध प्रदर्शन किया और करीब डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. जैसे ही बेटे की मौत की खबर एक्ट्रेस को लगी वह तुरंत मुंबई से अपने मायके लौटीं और बेटे का शव देखकर सदमे में आ गईं. 

Social Media
Babli Rautela

Sapna Singh Son Dead: एक्ट्रेस सपना सिंह ने अपने 14 साल के बेटे के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद बरेली में विरोध प्रदर्शन किया. बता दें की पुलिस ने मामले में उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद उन्होंने मंगलवार को 90 मिनट से तक विरोध प्रदर्शन समाप्त किया. अधिकारियों ने बताया कि उनके बेटे सागर गंगवार के दो दोस्तों - अनुज और सनी - को बुधवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की बरेली में मौत

बता दें की पुलिस को सागर का शव रविवार सुबह बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला. पुलिस ने अज्ञात के तौर पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन मौत की वजह साफ नहीं हो पाई. जैसे ही बेटे की मौत की खबर एक्ट्रेस को लगी वह तुरंत मुंबई से अपने मायके लौटीं और बेटे का शव देखकर सदमे में आ गईं. परिवार और ग्रामीणों ने बरेली के बीसलपुर रोड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. बता दें की सीओ फरीदपुर के समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

पुलिस की कार्रवाई

मामले की जांच के लिए पुलिस ने सागर के दोस्तों अनुज और सनी को हिरासत में लिया है. पूछताछ में अनुज ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था. नशे की ओवरडोज के कारण सागर की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सड़क से खेत में ले जाकर छोड़ दिया गया. घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सागर को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शुरुआत में पुलिस गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करना चाहती थी. लेकिन ग्रामीणों और परिवार के विरोध के चलते हत्या का मामला दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार, आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच

हालांकि तमाम जांच के बाद पोस्टमॉर्टम में सागर की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. जहर या नशे की ओवरडोज से मौत के संकेत नहीं मिले. विसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.