Border 2 Box Office Day 7: सनी देओल की बॉर्डर 2 ने सातवें दिन बटोरे इतने नोट, बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप?

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी गिरावट दिखाई है. गिरावट के बावजूद भी फिल्म ने कुल कलेक्शन के मामले में 224 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मजबूत ओपनिंग, जबरदस्त वीकेंड और देशभक्ति की थीम ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: सनी देओल की बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार 29 जनवरी को करीब 11.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई लगभग 224.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि गिरावट के बावजूद फिल्म की पकड़ अभी बनी हुई है.

देशभक्ति की भावना पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला है. फिल्म ने पहले दिन ही करीब 30 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की है. इसके बाद शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये हो गया. रविवार को फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये कमाए और वीकेंड पर थिएटर हाउसफुल नजर आए.

सनी देओल की बॉर्डर 2 का कलेक्शन

आमतौर पर वीकेंड के बाद फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन बॉर्डर 2 ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया. सोमवार को फिल्म ने करीब 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा बताता है कि वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों की दिलचस्पी कितनी मजबूत रही. मंगलवार से बॉर्डर 2 की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. पांचवें दिन फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद बुधवार को कलेक्शन घटकर 13 करोड़ रुपये रह गया. गुरुवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ गिरावट साफ नजर आई, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स इसे सामान्य मान रहे हैं.

बॉर्डर 2 का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन

अपने पहले 6 दिनों में ही बॉर्डर 2 करीब 213 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. सातवें दिन की कमाई जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 224 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. पहले हफ्ते में इतना बड़ा कलेक्शन किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इसमें सनी देओल और वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. मजबूत कास्ट और भावनात्मक कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा.

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि गिरावट के बावजूद बॉर्डर 2 पूरी तरह से सुरक्षित स्थिति में है. आने वाला वीकेंड फिल्म के कलेक्शन को फिर से उछाल दे सकता है. अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो यह फिल्म जल्द ही नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.